- सड़क यातायात में होगी सुविधा
एकमा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपनी प्रगति संवाद यात्रा के दौरान सड़क मार्ग से एकमा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आम जनता की सड़क यातायात संबंधी समस्याओं का अवलोकन व निरीक्षण किया।
उन्होंने आम जनता व जनप्रतिनिधियों की मांग पर
एकमा प्रखंड के एकमा चट्टी पर स्थित परसागढ़ मोड़ के समीप प्रस्तावित एकमा-मशरक सड़क और एकमा-डुमाईगढ़ सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों का स्थल निरीक्षण भी किया। दो सड़कों के अवलोकन व निरीक्षण के बाद सीएम श्री कुमार ने लगभग 90 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित एकमा-मशरक तथा लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित एकमा-ताजपुर-डुमाईगढ़ सड़कों के चौड़ीकरण व सुधारीकरण कराने की घोषणा किया। उन्होंने दोनों सड़कों के चौड़ीकरण व सुधारीकरण की घोषणा की घोषणा के साथ ही इसे जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण व मुआयना के दौरान एकमा में मुख्यमंत्री लगभग 10 मिनट रुकने के बाद छपरा में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में शामिल होने के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए।
इस अवसर पर नगर पंचायत एकमा बाजार की मुख्य पार्षद श्वेता रानी, संसदीय कार्य मंत्री विजेंद्र चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व विधायक मनोरंजन कुमार सिंह उर्फ धूमल सिंह, महेश सिंह, जदयू नेता श्री प्रकाश सिंह उर्फ महेश सिंह, वरिष्ठ जदयू नेता राजीव कुमार शर्मा, ठाकुर सिंह, सुनील सिंह, भाजपा नेता इंजीनियर जयप्रकाश सिंह, चैतेंद्रनाथ सिंह, चितरंजन सिंह, मुकेश कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, श्रीप्रकाश, बंटी ओझा, रवि महतो, लोजपा (रा) नेता रौशन सिंह भवानी आदि एनडीए के नेतागण व कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के एकमा आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए फूल माला व पुष्प गुच्छ लेकर निर्धारित स्थल पर खड़े नजर आए। कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ नारे लगाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। हालांकि अधिकांश नेताओं और कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री से मिलने व उनको फूल माला भेंट कर स्वागत व सम्मान करने का अवसर नहीं मिल सका। जिससे उन्हें निराशा हुई।
हालांकि एनडीए घटक दल के नेताओं ने कहा है कि यह सरकारी कार्यक्रम था। जब चुनावी कार्यक्रम व जनसभा के दौरान सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय जनता को मुख्यमंत्री से रूबरू होने का अवसर जरूर मिलेगा।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी रहे मौजूद, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद:
इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय कुंदन कृष्णन, अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा अमृत राज, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, सारण प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा, पुलिस उप महानिरीक्षक, सारण प्रक्षेत्र निलेश कुमार, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, एसडीपीओ राजकुमार, बीडीओ डॉ अरुण कुमार, सीओ राहुल शंकर, बीपीआरओ अंगेश कुमार यादव, पुलिस निरीक्षक सह एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार, रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार सहित आसपास के विभिन्न अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।