सारण: राखी का लाज और पिरितिया के डोर का मंचन

Rakesh Gupta

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  जागरूकता को ले नाटक का आयोजन
गड़खा। गड़खा प्रखण्ड के इटवा पंचायत के रहमपुर में रवीं सष्टि नाट्य कला कुंज समिति के बाल कलाकरों के द्वारा दो दिवसीय नाट्य का मंचन किया गया। उद्घाटन गड़ख़ा पूर्वी भाग के पूर्व जिला पार्षद शिव प्रसाद माँझी, अर्जुन राय,समिति सदस्य जय प्रकाश महतो ,शंभु राय ,कृष्णा मांझी ने संयुक्त रूप से किया।
जबकि प्रथम दिन हिंदी नाट्य राखी की लाज और द्वितीय दिन प्रितिया की डोर नाट्य का मंचन बाल कलाकरों के द्वारा किया गया।कमेडियन स्टार अरविंद शाह मिथुन मांझी ओर छोटू की जोड़ी को दर्शकों ने काफ़ी प्यार और आशीर्वाद दिया। मंच उदभोशक एवं निर्देशन अशोक कुमार मांझी एवं जितेंद्र मांझी के द्वारा दो दिनों का यह नाट्य सम्पन्न हुआ।रविन्द्र मांझी, राम बोध मांझी, सुबोध मांझी,अनिल शाह, धनंजय शाह,धीरज कुमार राजा बाबू जैकी ठाकुर बीरू ,अमन,छोटू, सनी ,गोपाल समेत अन्य कलाकार उपस्थित थे ।

 

 

Share This Article