सारण: सारण्य महोत्सव द्वारा ग्रामीण प्रतिभा ख़ोज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Rakesh Gupta

 

 

 

वर्ग 8 के नीतीश जबकि वर्ग 6 की अनु को ऑल ओवर चैंपियनशिप का मिला खिताब

फोटो 09 उद्घाटन करते अतिथिगण

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय।
सारण्य महोत्सव द्वारा आयोजित ग्रामीण प्रतिभा ख़ोज प्रतियोगिता का आयोजन रिविलगंज प्रखंड के पंचपतरा गांव स्थित पीवीएस स्टडी सेंटर के परिसर में किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ कामेश्वर सिंह, डॉ मृदुल शरण और सीए अमित कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्र प्रकाश राज ने की जबकि मंच संचालन भंवर किशोर ने किया। वही आगत अतिथियों को अंगवस्त्र से जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य नवलेश सिंह और पंकज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर सीपीएस के निदेशक डॉ हरेंद्र कुमार सिंह, बंटी सिंह, इंजीनियर चांदनी प्रकाश, रोटेरियन अमरेंद्र सिंह, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष विजय प्रताप उर्फ़ चुन्नू, पूर्व जिला परिषद सदस्य रूपेश सिंह, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपरा की संगीत शिक्षिका प्रियंका कुमारी, डॉ देवेश कुमार, कुमार अर्नज, अमितेश कुमार, राकेश भूषण पाण्डेय, अमोद सहाय, सुभाष ओझा सहित कई अन्य प्रबुद्ध नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम के दौरान आगत अतिथियों द्वारा सारण्य महोत्सव द्वारा आयोजित ग्रामीण स्तर पर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को ग्रामीण स्तर पर खेल कूद प्रतियोगिता के साथ ही शैक्षणिक माहौल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। क्योंकि बच्चों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

 

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि नगर निगम, छपरा की प्रभारी मेयर रागिनी कुमारी, संस्था के संरक्षक डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ मृदुल शरण सहित कई अन्य ने सारण्य महोत्सव द्वारा आयोजित ग्रामीण प्रतिभा ख़ोज प्रतियोगिता में शामिल वर्ग 4 से 10 तक के लगभग दो सौ बच्चों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया गया।

 

जबकि प्रतियोगिता में चयनित 40 बच्चों को पुरस्कृत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। वही पूरे प्रतियोगिता में वर्ग 6 की अनु कुमारी सोनी और वर्ग 8 के नीतीश कुमार को ऑल ओवर चैंपिशनीशिप का खिताब से नवाजा गया।
धन्यवाद ज्ञापन संस्था के जनसंपर्क अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने किया।

 

 

Share This Article