ईडी सीबीआई के सहारे विपक्ष को हो रही है डराने की कोशिश
बिहार न्यूज़ लाईव सारण/ डेस्क: छपरा l मणिपुर 2 माह से जल रहा है, पीएम नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं, राहुल गांधी को मणिपुर में यात्रा को रोकने की कोशिश की जा रही है, सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को भ्रष्टाचार के नाम पर ईडी और सीबीआई लगाया जा रहा है, देश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी तो पीएम नरेंद्र मोदी है l उक्त बातें सारण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने रविवार को स्थानीय साधनापुरी स्थित कांग्रेस कार्यालय के सभागार में प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए कही l
प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि 9 वर्षों से देश को लूटा जा रहा है, विरोधियों को जेल भेजा जा रहा है, केंद्र की मोदी सरकार बिल्कुल तानाशाह हो गई है, जिसका राहुल गांधी डट कर विरोध कर रहे हैं l कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि विपक्षी एकता से पीएम मोदी घबरा गए हैं, राहुल गांधी का लोकसभा की सदस्यता एक साजिश के तहत खत्म किया गया है l
जिला अध्यक्ष ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि मणिपुर में प्यार,शांति और सौहार्द की जरूरत है, मणिपुर की यात्रा की है l लेकिन भारतीय जनता पार्टी को राहुल की मणिपुर यात्रा रास नहीं आ रहा है l केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है, लेकिन जनता सब देख रही है l
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने 9 साल में देश की जनता को मूर्ख बनाने का काम किया है, यही कारण है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता दिनों- दिन घट रही है,और भरत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ रही है l प्रेस वार्ता में पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज सिंह भारद्वाज, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शिवपूजन राय, कांग्रेस नेता सुबोध जयसवाल, केदारनाथ सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ शंकर चौधरी, शंभू नाथ द्विवेदी, रमेश यादव, प्रदेश प्रतिनिधि सुरेश यादव, यासीन आजाद, यासीन आजाद तथा अरविंद सिंह आदि प्रमुख थे l
Comments are closed.