बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गाँव की एक लड़की रुचि कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर ग्राम सिमरी चन्द्रशेन निवासी बालदेव सहनी के पुत्र चंदन कुमार को आरोपित किया है।
जिसमें उक्त लड़की ने आरोप लगायी है कि खानपुर थाना क्षेत्र के सिमरी चन्द्रशेन निवासी चंदन कुमार ने मुझे फोन पर कहा कि तुम्हारा शारीरीक हरकत करते हुये का वीडियो बना लिया हूँ।तुम मुझे दो लाख रुपया लाकर दो नही तो में तुम्हारा यह वीडियो वारयल कर दूँगा।में लोक लज्जया डर के मारे एक लिखित आवेदन खानपुर थाना में दिया हूँ।
बताते चले कि पीड़िता टेढ़ा की लड़की रुचि कुमारी के द्वारा दिये गये आवेदन पर खानपुर थानाध्यक्ष ने थाना कांड संख्या-02/2024-धारा-341,323,354(B)376,379,506,34 भा0द0वि0 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस फोर्स के सहयोग से सिमरी चन्द्रशेन गाँव निवासी बालदेव सहनी के घर पर छापामारी कर आरोपी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत समस्तीपुर भेज दिया गया।