सारण:शीतलपुर में हत्या के विरोध में सड़क पर शव रख आक्रोशित लोगों ने किया घण्टो जाम

Rakesh Gupta

 

 

सारण:दिघवारा नगर।थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत के छतर छपरा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान पटना एम्स में मौत हो गई।मृतक छतर छपरा गांव निवासी स्व परमा राय का पुत्र जलेश्वर राय बताया जाता है।

मंगलवार के दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव छतर छपरा पहुँचा, पूरे गाँव मे हलचल मच गया।ग्रामीणों ने शव को पिरगंज चौक पर रख कर हाजीपुर छपरा व शीतलपुर परसा मार्ग को पुर्णतः अवरुद्ध कर दिया।जिस कारण दोनों सड़को पर यातायात पुर्णतः बाधित हो गया।

 

आक्रोशित लोगों ने दरियापुर थाना क्षेत्र के मोलहां गांव के नामजद आठो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।उधर सड़क जाम के कारण दोनों मुख्य सड़को पर वाहनों की लंबी कतार लग गई ।

जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।मौके पर दिघवारा बीडीओ अमरनाथ कुमार,थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार आक्रोशित लोगों को समझाने में लगे हुए थे।लेकिन लोग मानने को तैयार नही थे।वही देर शाम सोनपुर डीएसपी नवलकिशोर के पहुंचने के बाद लोगो ने अपनी मांग को उनके समक्ष रख।जिसके बाद उचित करवाई का आश्वासन मिलने के बाद जाम समाप्त हुआ।

Share This Article