सारण:इसुआपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली कनेक्शन के लिए लगा कैंप इसुआपुर । प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली कनेक्शन के लिए सीडीपीओ कार्यालय परिसर में सोमवार को कैंप लगाकर ऑनलाइन अप्लाई सुविधा एप्स के माध्यम से किया गया। वहीं विभाग के द्वारा केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों के लिए दवा का वितरण भी कैंप के माध्यम से किया गया।
प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को उसके जरूरत के हिसाब से पर्मेथ्रिन लोशन, मैक्सी फ्लाक्सासिन आई ड्रॉप तथा पोभिडोन ऑइंटमेंट की दवा आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को दी गई। मौके पर सीडीपीओ चंद्रकांति कुमारी, एलएस पिंकी कुमारी,एलएस अनु कुमारी,अध्यक्ष शशि कुमारी, उपाध्यक्ष संगीता देवी, अंजू देवी, नीरज कुमारी, पूनम देवी, संजना कुमारी, समता कुमारी, रेणु देवी,सुमन देवी, विद्यावती देवी व अन्य थीं।