सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने मांझी प्रखंड के आदर्श ग्राम बरेजा पंचायत भवन परिसर में जीविका दीदियों द्वारा जीविकापार्जन योजना के तहत संपोषित उत्पाद सिक्की एवं कुश कला स्टाल का किया अवलोकन

Rakesh Gupta

सारण:मांझी प्रखंड के आदर्श ग्राम बरेजा पंचायत भवन परिसर में जीविका दीदियों द्वारा जीविकापार्जन योजना के तहत संपोषित उत्पाद सिक्की एवं कुश कला स्टाल का सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने किया अवलोकन किया। जीविका दीदियों के द्वारा सिक्की व कुश घास से हस्त- निर्मित रंग-बिरंगे आकर्षक घरेलू, सजावटी व श्रृंगारिक उत्पाद को देखकर जिलाधिकारी काफी प्रभावित हुए। उन्होंने जीविका दीदियों से उससे सम्बंधित विस्तार से जानकारी ली।

 

इस दौरान जीविका दीदियों ने कहा कि उन्हें कार्य करने के लिए भवन समेत हर तरह का सहयोग मिले तो वह राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी कलाकृतियों को प्रदर्शित करने को तैयार हैं। इस पर जिलाधिकारी ने विभागीय पदाधिकारी व स्थानीय मुखिया राजेश पांडेय से बात कर जीविका दीदियों को हर आवश्यक संसाधन मुहैया कराने में सहयोग करने को कहा। इस दौरान जीविका दीदीयों ने सिक्की व कुश घास से निर्मित कुछ सामग्रियों को जिलाधिकारी को भेंट किया।

 

पत्रकारों से बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियों के हाथों की कला व कारीगरी सराहनीय है। आधुनिक दौर में घरों से लुप्त होती जा रही घास से निर्मित बहुत सारी चीजों को आकर्षक तरीके से जीविका दीदियों ने प्रस्तुत किया है। उनकी कला को जीवित रखने व उसमें निखार लाने के लिए विभागीय स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ताकि सारण की जीविका दीदीयों की कलाकृतियों का राज्य व देश स्तर पर भी पहचान मिल सके। इससे उनके आर्थिक स्तर में भी सुधार होगा और वे स्वावलंबी बन सकेंगी। मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक अरुण कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक ऋषि कुमार, मांझी बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, क्षेत्रीय समन्यवयक राजीव कुमार सिंह व अजय कुमार, सामुदायिक समन्यवयक सपना कुमारी, रेखा कुमारी, रेणु कुमारी,  रीमा कुमारी,  अरुण कुमार, चन्द्र प्रकाश कुमार, अनुज कुमार, उत्पादक समूह की दीदीयों में सीता देवी, सुभावती देवी,  हसबुन बीबी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Share This Article