सारण/जलालपुर। प्रखंड के कुमना पंचायत के भेड़वनिया ग्राम के शिक्षक दम्पति की पुत्री सौम्या गिरि गाँव में पली-पढ़ी-लिखी आज उड़ान भर रही है।किसी ने ठीक ही कहा है कि लगन और हौसला बुलंद हो तो कुछ भी असम्भव नहीं होता है। सोम्या बचपन से ही गाँव के ही स्कूल में शिक्षा प्राप्त की और एयर होस्टेस के लिए परीक्षा व इंटरव्यू मे लग गई और अन्त में इंडिगो एयरलाइंस में आज एयर होस्टेस बन गई है।
इनकी माँ एन.पी.एस.यादव टोली बरेजा में प्रधानाध्यापिका सुमन गिरि और पिता डा.कुमार नवेंदु गिरि इंटर कॉलेज में हैं तथा सोम्या गिरि के दादा जी भी शिक्षा विभाग में शिक्षा उप निदेशक मा.शिक्षा बिहार सह जज जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार थें।
सोम्या गिरि दो भाई और दो बहन है।बड़ा भाई वालीवूड में सहायक निदेशक के रूप में काम कर रहा है।सौम्या को एयर होस्टेस में जाने की प्रेरणा इसकी फुफेरी बहन जो एयर इंडिया में एयर होस्टेस है और फुफेरे भाई जो इंडिगो एयरलाइंस में कैप्टेन है से मिला है।