#प्रतिभागियों ने अंतिम दिन दिखाये जलवा,उमड़ी भीड़
#पद्मश्री से सम्मानित किसान चाची ने किया उद्घाटन
परसा:-सारण खेल महोत्सव 2024 के बैनर तले एसटी मिशन इंटर नेशनल स्कूल परसा परिसर में आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव का समापन रविवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ । मुख्य अतिथि अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू सिंह,पदमश्री डा जितेंद्र कुमार सिंह,पदमश्री किसान चाची राज कुमारी देवी,प्राचार्य अंबिका राय,अनीश कुमार,अवकाश प्राप्त बीडीओ रजत किशोर सिंह,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो करमुल्लाह,वरीय शिक्षिका संजू कुमारी सरोज, निदेशक राजाराम दास,रंजीत शांडिल्य,मुखिया संजीव सिंह,शिक्षक पप्पू कुमार सिंह, डा.शशिभूषण कुमार,डा.अजय सिंह,मुकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से चयनित खिलाड़ियों के बीच मेडल,प्रशस्तिपत्र,मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया |
इस अवसर आयोजको ने अवकाश प्राप्त शिक्षक परमेश्वर प्रसाद राय,सीताराम मांझी सहित दर्जनों शिक्षको को अंगवस्त्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू सिंह ने सारण खेल महोत्सव के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा यह आयोजन निश्चित तौर पर प्रतिभागी छात्रों के बीच नया आयाम देगा।और बच्चो में आगे बढ़ने में कामयाबी मिलेगी।खेल से बच्चो का मानसिक व शारीरिक विकास होता है।उन्होंने अभिभावकों के सोच को भी बदलने और बच्चो को पठन पाठन के आलावे खेलकूद में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करने की बाते कही।का मुख्य उद्देश्य छात्रों में शिक्षा के अलावे शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल को बढ़ावा देना है।उन्होंने कहा कि अमनौर के परसा प्रखंड के सभी पंचायतों में पुस्तकालय बनाने की घोषणा की ताकि बच्चो के अलावे अभिभावकों को भी अखबार व नई नई पुस्तके पढ़ने को मिल सके।
कार्यक्रम में रेडिएंट पब्लिक स्कूल भेलदी, जेडी सेंट्रल स्कूल छपरा,एसटी मिशन इंटरनेशनल स्कूल परसा,जीडी स्कूल गरखा,सनराइज पब्लिक स्कूल मारर,आरएन मिशन स्कूल मुजौना,सनराइज पब्लिक स्कूल अमनौर के अलावे दर्जनों विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने डांस, फैंसी ड्रेस,क्रिकेट,कबड्डी,खोखो खेल के अलावे क्विज प्रतियोगिता,गीत संगीत प्रतियोगिता,विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्रा मेडल,जर्सी आदि से पुरस्कृत होने पर उत्साहित दिखे।
इसके पूर्व निदेशक राजाराम दास रंजीत शांडिल्य,राकेश शांडिल्य,चंदन कुमार,रजनीश कुमार मिश्रा, सुनील कुमार ,अखिलेश सिंह,राजेश कुमार,बलिराम दास,मिथलेश कुमार,शैलेश कुमार,तूफान कुमार सिंह ने आगत अतिथियों को बुके,पुष्पमाला देकर स्वागत किया।वही विद्यालय की छात्राओं में रूही,आशिया, परी ,छोटी,सुरुचि,प्रांशी,मोना,अंश,हिमांशु,अमन गोलू ,आदि ने स्वागत,देश भक्ति,देवी गीत पर सबको रिझाया।
Comments are closed.