सारण:स्टूडेंट्स क्लब बना 41 वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन ,दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट मीट का हुआ शानदार समापन
सारण /अमनौर
सारण जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में हाई स्कूल क्रीड़ा मैदान में आयोजित 41 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मेजबान टीम ने बाजी मारी. स्टूडेंट्स क्लब अमनौर को जहां ओवरऑल चैम्पियन घोषित किया गया. वहीं पुरुष, महिला, जूनियर बालक और सब जूनियर बालक व बालिका का ग्रुप चैंपियनशिप भी उसी के नाम रहा. केवल जूनियर बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय कोल्हुआ को चैम्पियनशिप से संतोष करना पड़ा. विजेता टीम को तरैयां विधायक जनक सिंह ने कप प्रदान कर सम्मानित किया. अतिथियों के समक्ष रिले रेस का आयोजन किया गया. जिसके बालक वर्ग में अमनौर ने प्रथम, मढ़ौरा ने द्वितीय और बनियापुर तृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में अमनौर प्रथम, परसा द्वितीय और बनियापुर तृतीय स्थान पर रहे |
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के 100 मीटर रेस में रोहित प्रथम, अनिकेत द्वितीय और सकलैन तृतीय स्थान पर रहे. 200 मीटर रेस में अरुण प्रथम, अभिजीत द्वितीय और राजा तृतीय स्थान पर रहे. 400 मीटर रेस सूरज प्रथम, अभिजीत द्वितीय और विवेक तृतीय स्थान पर रहे. 800 मीटर रेस में शत्रुध्न प्रथम, आकाश द्वितीय और आकाश कुमार तृतीय स्थान पर रहे. पांच हजार मीटर रेस में रंजीत प्रथम, विशाल द्वितीय और धीरज तृतीय स्थान पर रहे. 1500 मीटर रेस में शत्रुघ्न प्रथम, आकाश द्वितीय और कुंदन तृतीय स्थान पर रहे. शॉटपुट में रॉबिन प्रथम, मोनू द्वितीय और रवि तृतीय स्थान पर रहे. ऊंची कूद में रोहित प्रथम, मंतोश द्वितीय और रौशन तृतीय स्थान पर रहे. डिस्कस थ्रो में रॉबिन प्रथम, संजीव द्वितीय और सचिन तृतीय स्थान पर रहे. जेवलिन थ्रो में सूरज प्रथम, रोहित द्वितीय और विशाल तृतीय स्थान पर रहे |
जूनियर बालक वर्ग के शॉटपुट में रितिक प्रथम, विवेक द्वितीय और पल्लव तृतीय स्थान पर रहे. ऊंची कूद में गोलू प्रथम, कर्ण द्वितीय और विवेक तृतीय स्थान पर रहे. लंबी कूद में रितेश प्रथम, गोलू द्वितीय और कुंदन तृतीय स्थान पर रहे. डिस्कस थ्रो में रितिक प्रथम, पल्लव द्वितीय और अमन तृतीय स्थान पर रहे. डिस्कस थ्रो में रितिक प्रथम, पल्लव द्वितीय और अमन तृतीय स्थान पर रहे. जेवलिन थ्रो में सूरज कुमार प्रथम, साहिल द्वितीय और मोहित तृतीय स्थान पर रहे.
सब जूनियर बालक वर्ग के 60 मीटर रेस में कनिष्क प्रथम, आदित्य द्वितीय और पवन तृतीय स्थान पर रहे. लंबी कूद में कनिष्क प्रथम, रौशन द्वितीय और अनुराग तृतीय स्थान पर रहे. ऊंची कूद में आदित्य प्रथम और कनिष्क व अनुराग द्वितीय स्थान पर रहे. शॉट पुट में अनुभव प्रथम, अविनाश द्वितीय और अमित तृतीय स्थान पर रहे. जेवलिन थ्रो में आसिफ प्रथम, कन्हैया द्वितीय और आयुष तृतीय स्थान पर रहे.
महिला वर्ग के 100 मीटर रेस में पिंकी प्रथम, प्रीति द्वितीय और चंचला तृतीय स्थान रहीं. 200 मीटर रेस में प्रीति प्रथम, चंचला द्वितीय और पुष्पा तृतीय स्थान पर रहीं. 400 मीटर रेस में रुखसार प्रथम, सीमा द्वितीय और साक्षी तृतीय स्थान पर रही. 1500 मीटर रेस में रुखसार प्रथम, रीना द्वितीय और सीमा तृतीय स्थान पर रहीं. पांच हजार मीटर रेस में रीना प्रथम, शिव मालती द्वितीय और रंजीत तृतीय स्थान रहीं. लंबी कूद में कुमारी प्रीति प्रथम, पलक द्वितीय और अमृता तृतीय स्थान पर रहीं. ऊंची कूद में काजल प्रथम, पलक द्वितीय और निकिता तृतीय स्थान पर रहीं. शॉट पुट में सुरबंधिता प्रथम, पलक द्वितीय और शिवमालती तृतीय स्थान पर रहीं. जेवलिन थ्रो में सुरबंधिता प्रथम कंचन द्वितीय और पलक तृतीय स्थान पर रही. डिस्कस थ्रो में सुरबंधिता प्रथम, साक्षी द्वितीय और सोनाली तृतीय स्थान पर रहीं.
जूनियर बालिका वर्ग के लंबी कूद में मनीषा प्रथम, कोमल द्वितीय और रीता तृतीय स्थान पर रहीं. ऊंची कूद में निभा प्रथम, आरती द्वितीय और कुमल तृतीय स्थान पर रहीं. डिस्कस थ्रो में आरती प्रथम, रूबी द्वितीय और पूजा तृतीय स्थान पर रहीं |
सब जूनियर बालिका वर्ग के लंबी कूद में श्वेता प्रथम, सुमन द्वितीय और अंतरा तृतीय स्थान पर रहीं. ऊंची कूद में अंतरा प्रथम और साक्षी द्वितीय पर रहीं. शॉटपुट में श्वेता प्रथम, एंजल द्वितीय और आयुषी तृतीय स्थान पर रहीं. जेवलिन थ्रो में रागिनी प्रथम, रितिका द्वितीय और सुमन तृतीय स्थान पर रहीं. प्रतियोगिता के दौरान पूर्व मंत्री सह विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया|
समापन समारोह में कार्यकारी जिलाध्यक्ष अजय सिंह, सचिव गजेंद्र सिंह, कार्यकारी सचिव निलाभ गुंजन ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर जिला पारिषद की पूर्व जिलाध्यक्ष मीणा अरुण, सीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह, पूर्व प्रत्याशी राहुल कुशवाहा, मुखिया भोलु सिंह, ठाकुर अमर कुमार सिंह, शिवानुग्रह नारायण सिंह, उज्जवल कुमार, सुभाष चंद्र, प्रदेश मुखिया संघ अध्यक्ष मिथिलेश राय, चंदन जी, सत्येंद्र दूरदर्शी आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.