सारण:राजकीय सम्मान से सम्मानित शिक्षिका किया गया स्वागत

Rakesh Gupta

सारण/परसा।बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा गत 5 सितंबर को पटना में राजकीय सम्मान से सम्मानित परसा की शिक्षिका संजू कुमारी सरोज को शिक्षकों द्वारा सोमबार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

परसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के साभागार कक्ष में प्रखंड अध्यक्ष उमेश राय के नेतृत्व में आयोजित सम्मान समारोह कार्यकम में बीईओ युगल किशोर,जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह,जिला अध्यक्ष बिनोद कुमार यादव,पूर्व बीडीओ रजत किशोर सिंह,पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय,मुख्यपार्षद प्रतिनिधि मो करमुल्लाह,प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र कुमार,प्राचार्य जय शंकर गुप्ता,शिक्षक संजीव कुमार सिंह,उपेन्द्र प्रसाद,अनीश कुमार,अर्जुन सिंह,सुबोध सिंह,राकेश सिंह,अली हसन, कुमारी अनुपम,नजाम अहमद द्वारा शिक्षिका को अंग बस्त्र फूलमाला,मोमेंटो गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथियों ने शिक्षिका संजू कुमारी सरोज के कठिन परिश्रम कर्तब्य जिम्मेवारी के साथ शिक्षा के साथ सामाजिक उत्थान के लिए किए गए कार्य पर चर्चा करते हुए।उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।अतिथियों ने कहा परसा की शिक्षिका ने राजकीय सम्मान से सम्मानित होकर पूरे देश में परसा की नाम रौशन किया है।कार्यक्रम में शिक्षक मालिक राम,सुरेंद्र राम,बबिता देवी,अशोक कुमार राय,बिपिन बिहारी यादव समेत सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

Share This Article