Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

विदर्भ दिव्यांग क्रिकेट के खिलाड़ियों का चयन शिविर संपन्न

155

- sponsored -

नागपूर:विदर्भ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ने एसबीसीटी क्रिकेट अकेडमी में राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु चयन शिविर का आयोजन किया गया।विदर्भ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इंडिया (सपोर्टेड बॉडी BCCI) के द्वारा मान्यता प्राप्त एसोसिएशन है।इस आयोजन में विदर्भ के दिव्यांग खिलाड़ियों ने शिरकत की ये सभी खिलाड़ियों ने हाल में सम्पन्न हुए बीडीपीएल( विदर्भ दिव्यांग प्रीमियर लीग ) में किये अच्छे प्रदर्शन के आधार पर उत्कृष्ट 35 खिलाड़ियों को शिविर के लिये चयन किया गया है।

 

इस चयन शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर पोलिस आयुक्त श्री रविंद्र सिंगल, नागपूर शहर के कर कमलो द्वारा किया गया। शिबिर में जिलाधिकारी डॉ. विपीन ईटनकर ने भी सुशोभित किया है। जिलाधिकारी ने बल्लेबाजी करके इस शिविर का उदघाटन किया। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक श्री ताकसांडे, सक्करदरा, वीडीसीए के सयोजक डॉ. राहुल खराबे , मो. आदिल, अशोक काटेकर, संस्था के अध्यक्ष संजय भोसकर, उपाध्यक्ष राजु दुधनकर, सचिव राहुल लेकुरवाले, प्रमुखता से मंच पर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन धीरज हरडे तथा आभार प्रदर्शन गुरूदास राऊत द्वारा किया गया है।

- Sponsored -

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवम पोलीस आयुक्त द्वारा क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर लोकेश मरघडे, सारंग चाफले , राष्ट्रीय स्तर इरशाद खान, प्रशांत गौरकर तथा सहयोग व सहायता के लिए श्री चाहूल बालपांडे पोहेवाला, श्री अशोक काटेकर और अब्दुल आदिल , बाबुराव यादव ( पुर्व रणजी खिलाडी) इनका सम्मान किया गया।इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी व पोलीस आयुक्त इन्होने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन और हौसला अफजाई कर सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को हर प्रकार की सहायता करने का आश्वासन दिया।

 

इस शिबिर के माध्यम से उदयपूर राजस्थान में होने वाली चौथे राष्ट्रीय फिजिकल टूर्नामेंट तथा भिलाई में होने वाली जोनल स्पर्धा के लिये विदर्भ के उत्कृष्ट 20 खिलाडी का चयन किया जायेंगा। इस शिबिर मे खिलाड़ियों का BP, शुगर, वेट, ब्लड ग्रुप, डाक्टर के द्वारा चेकअप किया गया।चयन कमिटी बाबुराव यादव (पूर्व रणजी खिलाडी ) मोहित रेड्डी (यूनिवर्सिटी खिलाडी ) इनके द्वारा चयनित किये गये।इस शिबिर को संम्पन्न बनाने के लिये संस्था के विदर्भ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवंम सदस्य सचिन पाखरे, जनक साहू ,आदि ने प्रमुख भुमिका निभाई।

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More