बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क बनियापुर । अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा बिहार कौशल विकास मिशन संकल्प योजना अंतर्गत जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यक्रम में बनियापुर के सहजीतपुर बाजार पर संचालित स्किल ट्रेनिंग सेंटर को केवाईपी में बेहतर प्रदर्शन के लिए डीएम अमन समीर द्वारा केंद्र संचालक विशाल कुंदन सिंह को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डीपीओ भानु प्रकाश, जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी, डीआरसीसी मैनेजर लीना कुमारी, संकल्प पदाधिकारी समीर कुमार, डीएसएम भारत भूषण, विजेंद्र कुमार, मनीष रंजन उपस्थित थे।मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना के अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम का संचालन पूरे राज्य में हो रहा है। केंद्र संचालक को लेकर जिला पदाधिकारी के द्वारा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण हेतु नोडल पदाधिकारी के नेतृत्व में जिले के सभी प्रशिक्षक केंद्रों का निरीक्षण कराया गया।
जिसमें जिले के केवाईपी प्रशिक्षण केंद्र परसा बाजार स्थित इंटेलस , पूछरी बाजार स्थित विजार्ड टेक और सहजीतपुर बाजार मानोपाली मोड़ स्थित स्किल ट्रेनिंग सेंटर टॉप 3 स्थान पर हैं। इसी खुशी में स्किल ट्रेनिंग सेंटर के निर्देशक रोशन राज द्वारा केंद्र संचालक विशाल कुंदन सिंह को मानोपाली मोड़ स्थित केंद्र पर सम्मानित किया गया।
Comments are closed.