सुलतानगंज. टेक्नो विज़न इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में एक समारोह के अवसर पर प्राचार्य डॉ आलोक दीपक सहित निदेशक सौरभ सुमन, मृदुल भटनागर, प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण श्रीवास्तव एवं समस्त शिक्षकों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताये मार्ग पर चलने की बात कहा.
बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. प्राचार्य डॉ आलोक दीपक ने शिक्षक दिवस की महत्ता को बताते हुए सादगी और सद्गुणों को जीवन में उतारने का संदेश दिया. बच्चे काफी उत्साहित थे.
बच्चों द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया. मंच संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मनोज राज गुप्ता एवं नीरज कुमार ने किया.
Comments are closed.