फ़ोटो: पूजा में शामिल भक्तजन
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: मशरक।
मशरक नगर पंचायत अंतर्गत बड़हिया टोला में रामपुकार चंद्रदीप परिसर में मंगलवार को श्रीराम भक्तो द्वारा सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमे काफी संख्या मे श्रद्धालु भक्तजन शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीराम जी की विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया।
आचार्य अमर बाबा के मंत्रोच्चारण के साथ यजमान के रूप में हर्षवर्धन सिंह, देवाशीष सिंह, अंकित आनंद, सुधांशु प्रताप, रवि कुमार और पुनपुन सिंह शामिल हुए। जबकि सुंदर कांड के पाठ मे दर्जनों श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम में रंगोली बनाने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमे स्कूली छात्रों ने भाग लिया।
इस अवसर पर आयोजित भजन कीर्तन मे नन्हे कलाकार श्याम जी की भक्तिमय भजन ने सबका मन मोह लिया। नन्हे कलाकार की गायन और वादन की काफी सराहना की गयी। मौके पर समाजसेवी रामपूजन सिंह, नरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, शशिभूषण सिंह, अरूण कुमार सिंह, गोविंद सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.