सीवान।”यूपी के देवरिया में आमंत्रित करके अपने सिवान शहर की कुशल ब्यूटीशियन एवं मेकअप आर्टिस्ट सुनीता जायसवाल को एक्ट्रेस विंध्या तिवारी द्वारा फ्लोरा आईकॉन अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया । सुनीता जायसवाल हॉस्पिटल रोड अड्डा नंबर ३ के समने मॉडर्न ब्यूटी पार्लर की संचालिका भी हैं”। आप को बताते चलें कि 8.8.2023 को देवरिया सलेमपुर मार्ग में स्थित एक विवाह भवन में आयोजित फ्लोर आइकन अवार्ड में अभिनेत्री विंध्य तिवारी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित किया गया ।
Contents
सीवान।”यूपी के देवरिया में आमंत्रित करके अपने सिवान शहर की कुशल ब्यूटीशियन एवं मेकअप आर्टिस्ट सुनीता जायसवाल को एक्ट्रेस विंध्या तिवारी द्वारा फ्लोरा आईकॉन अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया । सुनीता जायसवाल हॉस्पिटल रोड अड्डा नंबर ३ के समने मॉडर्न ब्यूटी पार्लर की संचालिका भी हैं”। आप को बताते चलें कि 8.8.2023 को देवरिया सलेमपुर मार्ग में स्थित एक विवाह भवन में आयोजित फ्लोर आइकन अवार्ड में अभिनेत्री विंध्य तिवारी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित किया गया ।उन्होंने बताया कि हर क्षेत्र के कलाकार को यदि उसके फैमिली का सपोर्ट मिले और एक अच्छे प्लेटफार्म मिले तो हर क्षेत्र के प्रतिभावान व्यक्ति अपना सपना पूरा कर ऊंचा मुकाम हासिल कर सकता है और अपने जिला एवं देश का नाम रोशन कर सकता है ।आज के युग में पेरेंट्स को जरूरत है अपने बच्चों को सपोर्ट करने की वहां के आयोजक राजेश जायसवाल एवं स्नेह और सुमन जायसवाल ने बताया कि हमारा मकसद आइकन अवार्ड से उन ब्यूटीशियन को नवाजा गया ।जो मेकअप आर्ट में महारत हासिल की है जो इस मंच के माध्यम से सामने आया ।वहीं हमारे सिवान की मॉडर्न ब्यूटी पार्लर की संचालिका सुनीता जायसवाल इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी शानदार कला एवं प्रतिभा को प्रदर्शित किया ।ब्राइडल मेकअप करके सब का मन जीत लिया ।परिणाम स्वरुप इंटरनेशनल लेवल के सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट अश्वनी ठाकुर तथा अमन यादव ने इन्हें सर्टिफिकेट दिया और फिल्म अभिनेत्री विंध्या तिवारी ने फ्लोरा आइकॉन अवार्ड देकर सुनीता जायसवाल को सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि हर क्षेत्र के कलाकार को यदि उसके फैमिली का सपोर्ट मिले और एक अच्छे प्लेटफार्म मिले तो हर क्षेत्र के प्रतिभावान व्यक्ति अपना सपना पूरा कर ऊंचा मुकाम हासिल कर सकता है और अपने जिला एवं देश का नाम रोशन कर सकता है ।आज के युग में पेरेंट्स को जरूरत है अपने बच्चों को सपोर्ट करने की वहां के आयोजक राजेश जायसवाल एवं स्नेह और सुमन जायसवाल ने बताया कि हमारा मकसद आइकन अवार्ड से उन ब्यूटीशियन को नवाजा गया ।जो मेकअप आर्ट में महारत हासिल की है जो इस मंच के माध्यम से सामने आया ।