*कई मुस्लिम भाइयों ने फोन पर ऐतिहासिक कार्यक्रम की दी बधाई
बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क जयपुर : राजस्थान में गुरुवार को सरकारी और निजी स्कूलों में एक साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इस दौरान राजधानी जयपुर के चौगान स्टेडियम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की मौजूदगी में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कई नेताओं के साथ सूर्य नमस्कार किया। इधर, दिलावर ने कहा कि सूर्य नमस्कार का प्रदेश में कहीं भी विरोध नहीं है। उन्होंने मुस्लिम समाज के विरोध पर कहा कि कई मुस्लिम भाइयों ने फोन कर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए बधाई दी है। सब लोगों ने इसका स्वागत किया है।
सूर्य नमस्कार का नहीं हुआ कहीं भी विरोध राजस्थान में 15 फरवरी को सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार को लेकर कुछ मुस्लिम सामाजिक संगठनों की ओर से विरोध किया गया। इसको लेकर हाईकोर्ट ने भी एक संगठन की ओर से दायर की गई। इस याचिका को खारिज कर दिया। इधर, शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि सूर्य नमस्कार का कहीं भी विरोध नहीं हुआ है। सूर्य नमस्कार योगों का योग है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज की ओर से इसके विरोध में बातें की जा रही थी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। कई मुस्लिम भाइयों ने मुझे फोन कर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए बधाई दी है।
सब लोग एक साथ इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं। कहीं भी विरोध नहीं है।
शिक्षा मंत्री ने कहा विरोधी काल कोठरी में चल जाएशिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सूर्य नमस्कार सभी योगों का योग है। उन्होंने सूर्य नमस्कार का विरोध करने वाले लोगों को जवाब देते हुए कहा कि जो इसका विरोध कर रहे हैं। वह काल कोठरी में चल जाए। उन्होंने कहा कि आसन के जरिए हम सूर्य भगवान की आराधना करते हैं। सूर्य भगवान जीवन देने वाले हैं। सरकारी स्कूल में तो सूर्य नमस्कार करना होगा। नियम को मनाना ही होगा।
पूरे प्रदेश में एक साथ हुआ सूर्य नमस्कार15 फरवरी को सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार की गाइडलाइन के चलते प्रदेश के जोधपुर, जयपुर, उदयपुर और कोटा समेत सभी जिलों में सरकारी और निजी स्कूलों में बच्चों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया गया। सामूहिक रूप से किए गए सूर्य नमस्कार के बाद सूर्य सप्तमी के मौके पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर स्कूलों को गाइडलाइन भेजी।
Comments are closed.