महत्वपूर्ण समाचार
फोटो 06 हिंदी विभागाध्यक्ष ,शिक्षक व विद्यार्थी गण
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय। जय प्रकाश विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में भव्य तरीके से शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनीता की अध्यक्षता में किया गया जिसमें विभाग से जुड़े विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने इस दिवस एवं गुरु की महत्ता को रेखांकित किया।
सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन के उपलक्ष्य में आयोजित इस समारोह में शोधार्थी मुस्कान कुमारी ने कहा कि गुरु केवल वह नही जो हमें कक्षा में पढ़ाते है बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम कुछ सीखते है वह हमारा गुरु है।उन्होंने विभागीय सभी शिक्षकों के प्रति श्रद्धा भाव रखते कहा कि आज जो भी मैं कुछ सीखी हूँ वह इन्ही गुरुओं का देन है।
वही छात्रा रीतिका उत्तम ने कहा कि गुरु से ही सही मार्गदर्शन मिलता है जिससे हम अपने उद्देश्य को पूर्ति करते है तथा लक्ष्य प्राप्त करते है।
शोधार्थी बाल किशोर ने कहा कि इस तरह के समारोह में शरीक होने से एक प्रेरणा मिलती है,गुरुओं का आशीर्वाद मिलता है,।क्योंकि शिक्षक सफलता की नींव रखते है लेकिन छात्र जीवन भर प्रभावित रहते है।
शोधार्थी विजय कुमार मानते है कि शिक्षक के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते ।शिक्षकों के प्रेरणादायक विचार एक मायने रखता है और उसी के बल पर सही अर्थों में हम धरातल पर खड़ा हो सकते है।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनीता ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दी तथा आगे बढ़ने के प्रेरित किया।साथ ही शिक्षक के महत्व एवं महता पर भी सविस्तार प्रकाश डाला।
मौके पर प्रोफेसर अजय कुमार,प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर , प्रो. चंदन कुमार श्रीवास्तव ,ड़ॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव ने भी अपना अपना विचार रखा।जबकि समारोह को सफल बनाने में राकेश कुमार,राजू पासवान,सुमन प्रभा,प्रतिमा कुमारी,बेचू सरोज,लखी कुमार,रूबी भगत,राकेश कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
प्रारम्भ में विभागाध्यक्ष ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के साथ केक काटकर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया तथा सभी को शुभकामनाएं व आशीर्वाद दी।
Comments are closed.