सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर सुलतानगंज में कांवरियों का आगमन जारी
रविवार को 7279 डाकबम ने डाक प्रमाण पत्र लेकर गये देवघर
सुलतानगंज.विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दूसरी सोमवारी को लेकर पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर कांवरियों का आगमन जारी है. सोमवारी को लेकर रविवार देर शाम अजगैवी नगरी का चप्पा-चप्पा केसरियामय हो गया.
दूसरी सोमवारी को लेकर कांवरियों की काफी भीड़ सोमवारी पर सुलतानगंज आने की संभावना है. जिसको देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.
वही रविवार को नेपाल, उड़ीसा, बंगाल, झारखंड,राजस्थान, यूपी, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के कांवरिया ने गंगा जल भरा. काफी संख्या में महिला, पुरूष व बच्चे बोलबम की नारा लगाते हुए चल रहे थे.
सर्वाधिक डाकबम प्रमाणपत्र लेकर 24 घंटा के अंदर जलार्पण के लिए अजगैवी नगरी से बाबा नगरी को प्रस्थान किया. सरकारी आंकड़ा शाम चार बजे तक 7279 डाकबम ने डाक प्रमाण पत्र के साथ देवघर के लिए प्रस्थान किया.जिसमें 6888 पुरुष व 391 महिला डाक बम शामिल हैं.
Comments are closed.