बिहार न्यूज़ न्यूज़ सारण डेस्क: परसा:-परसा प्रखंड के परसौना स्थित ओलिया बाबा का मजार जहा हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन मन्नत मानने आते है और लोगो की मुरादे भी पूरी होती है ।
ओलिया बाबा का मजार भवन का निर्माण कार्य ग्रामीणों के सहयोग से तेजी पर है, जिससे ग्रामीणों में हर्ष है।मोहम्मद नाशरूदीन,मुखिया अवधेश राय,मुखिया प्रतिनिधि अमित साह, समाजसेवी धर्मनाथ प्रसाद,मौलाना गुलाम रुस्तबा, कृष्णा राय २ जिम्मी राय,मो असलम,मो मंसूर आलम,लालबहादुर राय, मो आफताब हसन राजा मो सहाबुद्दीन अंसारी,पैक्स अध्यक्ष देवा राय, बीडीसी सूदन राय,जितेंद्र राय,आजाद कुमार,आदि ने बताया कि लगभग सौ वर्ष पूर्व से ही लोगो का यहां मन्नत मानने का सिलसिला है।और दूर दूर से लोग यहां मन्नत मानने आते है और लोगो की मुरादे जब पूरी होती है तो लोग अक्सर बाबा के यहां चादरपोशी करने आते है। यह देख ग्रामीणों में एक बाबा के प्रति आश जगी और लोगो ने सोचा कि आखिर हमसब जिनके आशीर्वाद से आज आगे फल फूल रहे है ।उन्हें भी एक सही व सुरक्षित स्थान मिलना चाहिए । ग्रामीणों का कहना है कि इस मजार को और भी भव्य रूप दिया जाएगा जो इस इलाके का एक नामचीन स्थान कायम करेगा।।तभी ग्रामीणों ने श्रमदान कर ओलिया बाबा मजार भवन के रूप में बनाने का संकल्प लिया और इसका आज कायाकल्प होता हुआ देख ग्रामीणों में खुशी देखी गई।
मजार पर रामनवमी के दिन रात में लगता है मेला रामनवमी के दिन रात में आलिया बाबा मजार पर प्रतिवर्ष चादरपोशी करने को लेकर लोगो की बड़ी भीड़ होती है । रामनवमी के दिन चादरपोशी की परंपरा को देख यहां एक हिंदू मुस्लिम एकता का भी परिचायक के रूप में दिखता है ।कारण की लोग दिन में रामनवमी की जुलूस निकालते है ।और रात में औलिया बाबा मजार पर चादरपोशी कर मन्नत मानने की लोगो का भीड़ दिखता है। इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से भव्य मेला का आयोजन भी किया जाता है ।