बिहार न्यूज़ लाइव भोजपुरी डेस्क: सावन स्पेशल सॉन्ग चूड़ी लईहर् बाबा धाम से रबजी म्यूजिक पर रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है| बताते चलें कि इस गाने को अब तक 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है और इस गाने को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं यह गाने को लेकर कावड़िया जाने वाले यात्री रील्स भी काफी ज्यादा बना रहे हैं बताते चलें कि इस गाने में एक बार फिर से भोजपुरी की फेमस स्टार किरण सहानी और अवधेश प्रेमी की आवाज के साथ धूम मचा रही है जिसे दर्शकों को खूब पसंद आ रही है बताते चलें कि देवघर जा रहे श्रद्धालु हो या फिर घरों में पूजा अर्चना करने वाले शिवभक्त उनके बीच जिया गाना तेजी से फैल रहा है और पसंद भी किया जा रहा है इतना ही नहीं इस गाने पर श्रद्धालु अपनी अपनी छोटे-छोटे वीडियो और शॉर्ट्स बना रहे हैं|
आप सभी यहां पर देख सकते हैं यह भोजपुरी सॉन्ग|https://youtu.be/WOmk5CVE500
बात करें यह गाना को लेकर तो यह गाने में बोला जा रहा है कि बाबा धाम जा रहे हैं तो बाबा धाम से चूड़ी लईहर् यह गाना रब जी म्यूजिक पर रिलीज किया गया है और इस गाने को लेकर सिंगर किरण साहनी ने कहा कि बाबा भोलेनाथ की महिमा अपरंपार है और उनके भक्ति में यह छोटा सा गीत में समर्पित करती हूं भगवान भोलेनाथ सभी भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करें |
Comments are closed.