Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

सारण: देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें’

194

- sponsored -

 

‘देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें’

– दृष्टिबाधित बच्चियों ने सोनपुर मेले के मुख्य मंच से दिया जल-जीवन-हरियाली का संदेश
– बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के बैनर तले नाटक के जरिये भूकंप में सुरक्षित रहने के बताए तरीके
– प्राधिकरण के पेवेलियन में आपदाओं से बचने की दी जा रही जानकारी, बड़ी संख्या में उमड़ रहे मेलार्थी

फोटो 07 कार्यक्रम प्रस्तुत करती बच्चियां

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले के मुख्य मंच पर शुक्रवार को देशभक्ति का अद्भुत समां बंधा। जलवायु परिवर्तन की वजह से पैदा हो रहे खतरों से निपटने के लिए जल-जीवन-हरियाली का संदेश दिया गया। यह धरती, यह देश हमें सब कुछ देता है, एक संजीदा नागरिक का यह कर्तव्य है कि देश और समाज को भी अपने हिस्से का योगदान दे। मौका था बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में मुख्य मंच पर आयोजित दृष्टिबाधित बच्चियों के प्रभावपूर्ण प्रस्तुति का।

इसके जरिये अंतरज्योति नेत्रहीन बालिका विद्यालय, कुम्हरार, पटना की दृष्टिबाधित बच्चियों ने भूकंप जैसी आपदा मे सुरक्षित रहने के तरीके बताए। इन विशेष बच्चियों की हौसलाअफजाई के लिए दर्शक दीर्घा में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. उदय कांत,सदस्य पी.एन. राय, मनीष कुमार वर्मा और कौशल किशोर मिश्र स्वयं मौजूद थे। बड़ी संख्या में मौजूद श्रोताओं व दर्शकों ने करतल ध्वनि से बच्चियों का उत्साह बढ़ाया। कुल 22 बच्चियों-शिक्षकों के दल की यह प्रस्तुति शनिवार को भी मेले के मुख्य मंच पर होगी।

- Sponsored -

इन बच्चियों ने प्राधिकरण के पेवेलियन में खुद ही स्टॉल का संचालन कर आत्मनिर्भरता का संदेश भी दिया। स्टाॅल पर उन्होंने अपने हस्तनिर्मित उत्पाद प्रदर्शित किए। साथ ही स्वयं तैयार की गई लिट्टी और मिठाई की बिक्री भी की। दृष्टिबाधित बच्चियां ही सामग्री परोस रही थीं। पैसे का भुगतान ले रही थीं।

गौरतलब है कि दिव्यांगजन आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यक्रम बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य आपदाओं की स्थिति में दिव्यांगजनों को सुरक्षित रखना है।
दिव्यांगजनों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं, जरूरत है उनकी हौसलाअफजाई की, नेत्रहीन बच्चियों का यह कार्यक्रम इसी कड़ी में आयोजित किया गया। स्कूल की शिक्षिका अनुशा कुमारी, मधुसूदन और संजय मिश्र के नेतृत्व में आई बच्चियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

प्राधिकरण के पेवेलियन में आपदाओं के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। मेला घूमने आए लोग बड़ी संख्या में पेवेलियन के विभिन्न स्टॉल पर पहुंचकर आपदाओं से जुड़ी जानकारियां हासिल कर रहे हैं। नुक्कड़ नाटक, पपेट शो, बाइस्कोप, पेंटिंग्स और पहेलियां-मुकरियां प्रतियोगिता में मेलार्थी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नेवलपुर, सबलपुर के 40 बच्चों ने पेवेलियन का भ्रमण किया। यहां आपदाओं पर केंद्रित चित्रकला प्रतियोगिता सहित विभिन्न स्टॉल पर संचालित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। प्राधिकरण की ओर से बच्चों के बीच टीशर्ट, टोपी, टाॅफी, स्केच पेन पेंसिल, रबर आदि का वितरण किया गया। प्राधिकरण के पेवेलियन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की जा रही है। उत्कर्ष एक पहल संस्था से जुड़े चिकित्सक और पैरामेडिक्स लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दे रहे हैं। इस स्टॉल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता उमड़ रही है। एसडीआरएफ, अग्निशमन सेवा और सिविल डिफेंस मॉकड्रिल के जरिये लोगों को आपदाओं में बचने के तरीके बता रहे हैं। सिविल डिफेंस की ओर से शुक्रवार को मेले में पहली बार नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। आर्ट एंड क्राफ्ट मैदान में इस प्रदर्शन को देखने सिविल डिफेंस के डीजी, आईजी और एसपी भी मौजूद थे।

इधर, एनoसीoसीo उड़ान द्वारा मंचीय प्रस्तुति के दौरान दर्शक दीर्घा में मौजूद लोगों को आपातकालीन हैंड रेस्क्यू मेथड्स को बताते हुए मॉकड्रिल का सहभागी बनाया गया। एनoसीoसीo उड़ान की टीम ने पेवेलियन में आए बच्चों को आपदा से संबंधित प्रशिक्षण दिया तथा रोड सेफ्टी थियेटर के माध्यम से दर्शकों को यातायात संबंधी नियमों से जुड़ी हुई फिल्में दिखाई। प्राधिकरण के सहयोग से एनoसीoसीo उड़ान के सदस्यों ने कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, खरीका और उच्च माध्यमिक विद्यालय, सैदपुर में कार्यक्रम आयोजित किए। यहां बच्चों तथा अध्यापकों को आपदाओं से बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया और उनसे अभ्यास भी कराया गया।

मेला क्षेत्र में नाट्य दल घूम-घूम कर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को आपदा में सुरक्षित रहने का संदेश दे रहा है। पपेट (कठपुतली) शो और बाइस्कोप जैसे जनसंचार माध्यमों का सहारा भी लिया जा रहा है।

स्वयंसेवी संस्था युगांतर की ओर से लगाए गए स्टॉल पर मुकरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने इसमें खासी दिलचस्पी दिखाई। डाक्टर्स फॉर यू से जुड़े चिकित्सक भी लोगों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श दे रहे हैं। कैरिटास इंडिया की ओर से वज्रपात से बचाव का संदेश लोगों को दिया जा रहा है।

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More