ग्रामीण क्षेत्र रेवड़ा में जिला पार्षद ने ब्यूटी पार्लर का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फीता काट कर किया उद्घाटन ,महिलाओं में खुशी की लहर।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के रेबड़ा चौक स्थित नीतीश कॉम्प्लेक्स में नव्या ब्यूटी पार्लर का विधिवत उद्घघाटन स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने बिरजू पंडित के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर किया।
इस अवसर पर संवादाता को संबोधित करते हुए जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में नव्या ब्यूटी पार्लर खुलने से गांव की बालिकाओं एवं महिलाओं को सौंदर्य प्रसाधन के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा।अब यहां शहर जैसे सुविधा लोगों को मिलेगा।इससे लोगों को समय और पैसा दोनों का बचत होगा।
उन्होंने बताया कि लगातार क्षेत्र का क्रमिक विकास हो रहा है।लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहें हैं।सरकार के सपने पूरे हो रहे हैं।उन्होंने पार्लर के प्रोपराइटर अर्चना शर्मा को स्वरोजगार उत्पन्न करने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्नत किस्म की सामग्री का उपयोग करते हुए उचित मूल्य पर अच्छे कार्य करें ताकि माध्यम वर्ग के लोग की पहुंच आपके दुकान तक हो सके।
मौके पर डॉक्टर लाल बाबू,गुड्डू कुमार,उमेश कुमार शर्मा,दिलीप कुमार राम,नितेश कुमार,विकास कुमार,मुकेश कुमार,कमलेश कुमार,सरिता कुमारी,कंचन देवी,अर्चना देवी,लक्ष्मी देवी,रंगीला कुमारी,इंद्रा देवी,सुनैना देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed.