राजस्थान की सरकार को दोषियों की सजा हेतु विशेष न्यायालय का तत्काल गठन करना चाहिये- शाह
*राजस्थान सरकार को दोषियों को शीघ्र सजा दिलाये
*उदयपुर जनसभा में शाह ने अपने संबोधन से पहले वसुंधरा को किया याद, खुद से पहले दिया भाषण का मौका
*
बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क: जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उदयपुर में कन्हैया लाल साहू की गर्दन काट कर हत्या के मामले में एनआईए ने तत्परता से कार्रवाई की और उन्हें गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में 22 दिसंबर 2022 को कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी गई है। लेकिन शीघ्र आरोपियों को सजा दिलाने के लिए अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को विशेष अदालत का गठन करना चाहिए है ,जो नहीं हो पा रहा है ।यह बड़ी शर्म की बात है। अब मुख्यमंत्री गहलोत आरोप लगा रहे हैं कि हम देरी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार को विशेष न्यायालय का तत्काल गठन करना चाहिए जिससे कि दोषियों को सजा दिलाई जा सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरा होने के मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जयपुर में वर्ष 2000 में आतंकवादियों ने बम विस्फोट करने का काम किया था और उसमें बड़ी तादात में लोग मारे गए थे और घायल हुए थे उनके आतंकवादियों को वसुंधरा सरकार ने पकड़ा था और उन्हें सजा दिलाने का काम किया था ।लेकिन मौजूदा गहलोत सरकार के एडवोकेट जनरल ने कोई ध्यान नहीं दिया और हाईकोर्ट से उनकी जमानत हो गई। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार वोट बैंक की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पीएफआई के खिलाफ प्रतिबंध लगाया था जबकि कोटा में उन्हें रैली निकालने की अनुमति गहलोत सरकार देती है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार 3डी वाली सरकार है। उन्होंने 3डी का खुलासा करते हुए कहा कि पहला दंगा कराने वाली, दूसरा महिलाओं के प्रति गुरुवार करने वाली और तीसरा दलितों पर अत्याचार करने वाली सरकार है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए 25 की 25 लोकसभा सीट भाजपा को दी थी ।उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार वर्ष 2023 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए और वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए 25 की 25 लोकसभा क्षेत्र भाजपा को देनी है। प्रदेश की भ्रष्ट और नाकारा गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करना है।
गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में 21 विपक्षी दलों की एकता की बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि कि राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाने के लिए निकले हैं लेकिन उन सबका हिसाब लगाया जाए तो 21 लाख करोड़ का घोटाला वाले लोग हैं और आ जाएंगे तो फिर यह घोटालेबाज बन जाएंगे। उन्होंने आदिवासियों के लिए मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र किया और कहा कि वर्तमान में जनजाति विकास के बजट को 500 करोड़ से बढ़ाकर 15000 करोड कर दिया गया है।
उन्होंने स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत को याद करते हुए कहा कि आदिवासियों को आरक्षण देने का काम उन्होंने किया था ।उन्होंने कहा कि मोदी ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने का काम किया है। जो सबसे सराहनीय कार्य किया है ।
वसुंधरा राजे ने कहा- अपनी सरकार के समय हमने भामाशाह योजना शुरू की थी, जिसमें महिलाओं को परिवार का मुखिया बनाया गया था, लेकिन इस सरकार ने उसे बंद करके महिलाओं को अपमान किया है। मुफ्त ईलाज कराने का काम हमने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से किया था,
उसे भी बंद कर दिया और चिरंजीवी योजना के नाम से योजना शुरू की है। उसमें गरीब का मुफ्त इलाज होना चाहिए। लेकिन गरीब को प्राइवेट अस्पतालों के अंदर उस कार्ड से घुस ही नहीं सकता है। कहने को तो दिखावे को कह दिया है कि पांच लाख की जगह हम 25 लाख देंगे, लेकिन पांच साल में पैसा खर्च ही नहीं किया। पैसों को इधर-उधर फेंकने, योजना का नाम बदलने का काम किया है।