समस्तीपुर: ग्रामीणों ने बीती रात दो बकरी चोर को पकड़ कर किया खानपुर पुलिस को हवाले।

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क:

ग्रामीणों ने बीती रात दो बकरी चोर को पकड़ कर किया खानपुर पुलिस को हवाले।

खानपुर थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने बीती रात पकड़े गये दो बकरी चोर को भेजा जेल।

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत के खतुआहा गाँव (9)के राम टोला के ग्रामीणों ने बीती रात छठ पूजा को लेकर जगे हुये था।जब ग्रामीणों ने तीन बजे रात्रि तीन बजे में छठ घाट पर जाने के लिये तैयार हो रहा था।उसी समय एक मोटर साइकिल पर दो युवक ने एक बकरी को बीच सीट पर लाद कर ले जा रहा था।ग्रामीणों को सक हुआ कि कही बकरी को चुरा कर तो नही ले जा रहा है।जब ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया तो उक्त दोनों युवक ने मोटर साइकिल को तेजी से भगाने लगा।लेकिन ग्रामीणों ने अपनी ततपरता दिखाते हुये भाग रहे दोनों युवक को खदेड़ कर कुछ ही दूरी पर मोटर साइकिल व बकरी को पकड़ लिया।तथा ग्रामीणों ने स्थानीय सरपंच लालबाबू राम के यहाँ पकड़े गये दोनों युवक चोर सहित मोटर साइकिल व बकरी को हवाले कर दिया।स्थानीय सरपंच लालबाबू राम ने पकड़े गये दोनों युवक चोर से पूछ ताछ किया।.

पूछ ताछ के क्रम में बकरी चुराने की बात स्वीकार किया।सरपंच लालबाबू राम ने खतुआहा गाँव में दो युवक चोर पकड़ाने की सूचना खानपुर पुलिस को दिया।ग्रामीणों के द्वारा दो चोर पकड़कर रखने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एएसआई प्रमोद कुमार सिंह को दलबल के साथ खतुआहा गाँव के राम टोला भेजकर पकड़े गये दोनों चोर सहित मोटर साइकिल व बकरी को अपने कब्जे में लेकर थाना लाने को कहा।गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एएसआई प्रमोद कुमार सिंह ने दलबल के साथ खतुआहा गाँव स्थित राम टोला पहुचकर दोनों चोर सहित मोटर साइकिल व चोरी की गई बकरी को अपने कब्जे में लेकर थाना चले आये।थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने दोनों युवक चोर से गहन पूछ ताछ किया।

पूछ ताछ के क्रम में दोनों युवक चोर ने बकरी चोरी करने की स्वीकार किया।तथा दोनों चोर ने अपना (1)संजीव कुमार-उम्र 20 वर्ष पिता-लालटुन महतो-ग्राम-कानुविशनपुर- थाना-खानपुर (2)मोनू कुमार उम्र 24 वर्ष पिता-महेश चौधरी-ग्राम-पुरनाही-थाना-वारिसनगर दोनों जिला-समस्तीपुर बताया।जिससे थानाध्यक्ष श्री फहीम ने दोनों युवक चोर के विरूद्व बकरी चोरी करने के इल्जाम में प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया।

Share This Article