फोटो।घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: दरियापुर।डेरनी थाना क्षेत्र के खानपुर बाजार पर स्थित चार दुकानों एवम एक कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के सामानों की चोरी कर ली।हालांकि इसमें से दो दुकान अवतार नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आर के मोबाइल दुकान से 4 स्मार्ट फोन,नकदी तथा कई अन्य मोबाइल,वजीर मिया की साइकिल दुकान,हरिशंकर राय की दवा दुकान,रामजी प्रसाद राय की दवा दुकान तथा मंदिर के पुजारी के कमरे का ताला तोड़ चोरों ने चोरी कर ली।हालांकि चोरी हुई वस्तुओ के सही मूल्यों का आकलन अभी नही किया जा सका है।पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है।
विश्वस्त सूत्रों की माने तो सीसीटीभी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल होने की बात बताई जा रही है।हालांकि समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।जिप सदस्य गुड्डू सिंह ने भी मौके पर पहुंच दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है।