जमुई: ट्रक चालक से लूट मामले में एक गिरफ्तार।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / जमुई डेस्क:  मृगांक शेखर सिंह/जमुई: जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर मोड़ के पास बीते रविवार 9 जुलाई को मध्य रात्रि में सड़क पर पत्थर लगाकर अपराध कर्मियों द्वारा हथियार के बल पर ट्रक चालक से तीस हजार रुपये की लूट की गई थी। सूचना के आधार पर पुलिस के त्वरित कार्रवाई एवं पुलिस कप्तान डॉ सुमन के दिशा निर्देश पर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोके से एक अपराध कर्मी को धर दबोचा।

 

तलाशी लेने के क्रम में ट्रक चालक से लुटे हुए तीस रुपयों में से 9500 रुपये बरामद किया गया।जमुई के एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि मोहनपुर मोड़ के पास सड़क पर पत्थर लगाकर अप्पा अपराध कर्मियों द्वारा हथियार के बल पर ट्रक वालों से लूटपाट की जा रही है

- Sponsored Ads-

 

सूचना के आधार पर रात्रि गश्ती में निकले पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा मोहनपुर मोड़ पर पहुंचा तो पुलिस बल को देखकर अपराध कर्मी भागने लगे पुलिस ने भागने की दिशा में जब खोजबीन किया तो ट्रक चालक को अपराध कर्मी ने अपने कब्जे में लिए हुए था जिसे छोड़ कर भाग गया।लेकिन पुलिस टीम ने अपराध कर्मी को लूटपाट का 9500 सौ रुपये एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। लूटपाट में शामिल दो अन्य अपराधकर्मी भाग गए।

 

गिरफ्तार अपराध कर्मी द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है एवं अन्य अपराध कर्मी का नाम पता बताया गया है। ट्रक के खलासी ने पकड़ा या अपराध कर्मी का पहचान लिया है। पुलिस के त्वरित कार्रवाई एवं पुलिस अधीक्षक जमुई के दिशा निर्देश से अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को पुरस्कृत करने हेतु पुलिस कप्तान जमुई से अनुशंसा की जाएगी।

 

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पंकज यादव पिता साहेब यादव ग्राम मोहनपुर थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई के रूप में हुई है। उक्त कार्रवाई में लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार, पु०अ०नि० मुकेश कुमार केहरी,पु०अ०नि० विवेक कुमार चौधरी,पु०अ०नि० सावंत कुमार एवं जिला बल एवं बीएमपी के जवान शामिल थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article