अजमेर: पुष्कर के विकास में कोई कमी नहीं होगी- महर्षि 

Rakesh Gupta

 

 
* प्रत्येक वार्डों में पाँच लाख लागत का काम
* कार्य होने वाले वार्ड पार्षद मौजूद

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क पुष्कर /अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर के नगर पालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि ने नगर पालिका क्षेत्र के सभी 25 वार्डो में सवा करोड़ रूपए की लागत से बनाई जाने वाली 25 सड़को का कार्य करवाया शुरू किया है ।

पालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि ने बताया कि पुष्कर के 25 वार्डो में प्रत्येक वार्ड में करीब 5 लाख रुपए की लागत के सड़क निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया।

महर्षि के अनुसार वार्ड पार्षद भगवती देवी भाटी, मुकेश कुमावत, शंभू चौहान,विष्णु सैन,कमल रामावत,वंदना पाराशर के वार्डो में किया ।सड़क निर्माण का शुभारंभ व उद्घाटन स्वयं महर्षि ने पार्षदों की मौजूदगी में किया । महर्षि ने यह भी कहा कि पुष्कर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस मौके पर पार्षद भगवती देवी, मुकेश कुमावत,विष्णु सैन भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, भाजपा महामंत्री अरुण वैष्णव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

 

Share This Article