भागलपुर: बर्घिगम से बुद्ध की प्रतिमा लाने को विधायक ने पीएम को लिखा पत्र

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बर्घिगम से बुद्ध की प्रतिमा लाने को विधायक ने पीएम को लिखा पत्र
– 12 मार्च से पदयात्रा प्रारंभ कर दिल्ली जायेगे पंकज एस के झा,सुलतानगंज

बिहार न्यूज लाईव /   सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वर्ष 1862 में सुलतानगंज रेलवे स्टेशन के नींव खुदाई के समय निकली बहुमूल्य बुद्ध की प्रतिमा को वापस भारत लाया जाय. बर्घिगम संग्रहालय इंग्लैंड में प्रतिमा रखा गया है. प्रतिमा को भारत लाकर सुलतानगंज रेलवे परिसर में स्थापित किया जाय.

- Sponsored Ads-

12 मार्च से पदयात्रा प्रारंभ कर दिल्ली जायेगे पंकज
12 मार्च से पदयात्रा प्रारंभ कर दिल्ली पंकज पासवान दिल्ली जाकर पीएम से मिलेगे. विधायक ने बताया कि सुलतानगंज निवासी पंकज कुमार आगामी 12 मार्च से पदयात्रा प्रारंभ कर दिल्ली जायेगे. पंकज प्रधानमंत्री से मिल कर आवेदन देगे. सुलतानगंज की जनता सराहनीय कार्य का पुरजोर समर्थन कर रही है.

 

विधायक ने भी समर्थन करते हुए बर्मिंघम पैलेस से बुद्ध की प्रतिमा को सुलतानगंज मे स्थापित करने की मांग किया है. सजग युवा के इंजीनियर सुजीत कुमार ने बताया कि पदयात्रा के समर्थन में सभी एकजुट है. बाबा अजगैबीनाथ मंदिर से पदयात्रा शुरू होगी. इस यात्रा के सफल आयोजन में अपने अपने स्तर से अमूल योगदान देने की अपील किया गया है.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article