बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: नगरा। (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में जनकल्याणार्थ दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की गुरुवार को शुरू की गई। इसके लिए घोड़े , डी जे,गाजे बाजे के साथ कलशयात्रा की शुरुआत धर्मपुर हनुमान मंदिर से शुरू हो कर मईया स्थान होते हुए धर्मपुर तलाब तक जा कर जलभरी किया गया। जलभारी के बाद सभी भक्त यज्ञ मंडप परिसर में पहुंचे, आचार्य दीपक पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार से यजमान रामजी पांडेय और धर्मपत्नी किरण देवी की मौजूदगी में कलश को पीला वस्त्र धारण किए कन्याओं और महिलाओं को सौंपा। भव्य कलशयात्रा हनुमान मंदिर से धर्मपुर तलाब तक पहुंचा। अष्टयाम मंडप में आचार्य दीपक पांडेय के नेतृत्व में वैदिक ब्राह्मणों द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना के बाद दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुभारंभ हुई। मौके पर
मनोज द्विवेदी , अनूप चौबे, दिपसुंदर मिश्र, रामजी पांडेय, विनय पांडेय, जयराम महतो,शुभनारायण पांडेय, रूपेश पांडेय, गुड्डू पांडेय, किरण देवी,प्रशांत कुमार, परी कुमारी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
Comments are closed.