थानाध्ययक्ष ने गिरफ्तार अभियुक्त मो0 अनवारुल अंसारी को भेजा जेल।
बिहार न्यूज़ लाईव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क: खानपुर थानाध्ययक्ष के नेतृत्व ने पुलिस पदाधिकारी पीटीसी 1275 अनिल कुमार ने रात्रि गस्ती के दौरान पुलिस फोर्स के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर थानाकांड-संख्या-205/23
धारा-341,323,324,325,307,504,506,34भा0द0वि0 के प्राथमिकी अभियुक्त जहाँगीरपुर कोठिया निवासी मो0 उसमान अंसारी के पुत्र मो0 अनवारुल अंसारी को बीती रात पुलिस फोर्स के सहयोग से घर से गिरफ्तार कर थाना लाये।
वही गिरफ्तार अभियुक्त के बारे में पूछने पर थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने बताया कि खानपुर थाना कांड संख्या-205/23 में मो0 अनवारुल अंसारी प्राथमिकी अभियुक्त था।जिसे गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी पीटीसी 1275 अनिल कुमार ने पुलिस फोर्स के सहयोग से घर से ही गिरफ्तार कर लिया।तथा गिरफ्तारी कागजात तैयार कर गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त मो0 अनवारुल अंसारी को जेल भेज दिया गया।