Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

 

हमने पुरानी ख़बरों को archive पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archive.biharnewslive.com पर जाएँ।

सारण: तृतीय सारण अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हुआ सफल समापन,

574

 

तृतीय सारण अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हुआ सफल समापन,

 

चिल्ड्रन फिल्म रहीं मुख्य आकर्षण ,7 स्कूल के बच्चों खूब एंजॉय की फिल्में

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा

तृतीय सारण अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 13,14 मई को स्थानीय प्रेक्षा गृह में रेडियो मयूर और मयूर कला केंद्र द्वारा आयोजित की गई । कला संस्कृति और युवा विभाग बिहार सरकार के विशेष सहयोग से इस महोत्सव को अंजाम दिया गया ।

कार्यक्रम का उद्घाटन कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । साथ हीं मुख्य अतिथि और ब्रांड एंबेसडर अखिलेंद्र मिश्र , जूरी बोर्ड के सदस्य पैंपलि , इंडो अमेरिकन एक्टर J Brandon Hill, विधायक सी एन गुप्ता , विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, मयूर कला केंद्र एक संस्थापक और अध्यक्ष पशुपति नाथ अरुण और प्रो लाल बाबू यादव मंच पर उपस्थित रहे ।

पहले दिन 17 फिल्में दिखाई गई , ओपनिंग फिल्म बारात ने दर्शकों का दिल जीत लिया और सबसे बड़ी ये हुई की अखिलेंद्र मिश्र की फिल्म उन्हीं के साथ बैठ कर देखना , दर्शकों ने खूब आनंद लिया ।

अखिलेंद्र मिश्र ने कहा कि,” सारण की धरती पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए , और ये महोत्सव अपने आप में धीरे धीरे बड़ा होता जा रहा है , आगे और भी संभावनाएं हैं ” ।

अखिलेंद्र मिश्र जो की क्रूर सिंह के नाम से काफी मशहूर थे उन्होंने युवाओं के साथ खूब सेल्फी और तस्वीरें लीं ।

इंडो अमेरिकन एक्टर J ब्रैंडन ने कहा की “वो पहली बार बिहार आए हैं और उनका एक्सपीरियंस काफी बढ़िया रहा , लोग उन्हें पहचान रहे हैं ये बात उन्हें बहुत अच्छी लगीं । ”
ब्रैंडन , बंटी बबली , फैंटम , एजेंट विनोद जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है ।

फेस्टिवल डायरेक्टर अभिषेक अरुण ने कहा कि,” हम हर साल ये आयोजन एक त्योहार की तरह मनाने का सपना देखते हैं , और सभी छपरा वासियों से कहते हैं की वो आगे आएं , लोग आते हैं और कार्यक्रम अच्छा हो जाता है । हम अगले वर्ष चौथे संस्करण की तैयारी अभी से शुरू कर रहे हैं और अब इसका कैनवास और भी बड़ा होगा ” ।

फेस्टिवल के ज्यूरी बोर्ड में अमृत गांगर और संदीप पैंपली रहे और उन्होंने 150 से अधिक फिल्मों में से कुछ फिल्में चुनी और उन्हें यहां के आगे बढ़ाई ।

फेस्टिवल के पहले दिन बच्चों के लिए फिल्में चलाई गई । इसमें छपरा के प्रसिद्ध स्कूल्स जैसे भागवत विद्यापीठ , संजीवनी संस्कार स्कूल , सेंट्रल पब्लिक स्कूल, रिबेल किड्स केयर , डिफोफिल्स स्कूल , एनी बेसेंट मिलिट्री एकेडमी आदि से कई बच्चे और फिल्मों का आनंद लिया ।

दूसरे दिन पैनल डिस्कशन में Netflix की टीम की ओर से प्रशांत , निखिल और निकिता काले ने न्यू एज मीडिया और ott की बातें कीं, दर्शकों ने सवाल भी पूछे ।

स्पेशल स्क्रीनिंग में रैपर माही का म्यूजिक वीडियो, राहुल वर्मा की फिल्म तिलक , संदीप कुमार की फिल्म छात्र संघ ने सबका दिल जीत लिया ।

फेस्टिवल के अंत में स्क्लोजिंग फिल्म रही , अजब सिंह की गज़ब कहानी , रही । जिसके मेन लीड एक्टर अजय कुमार सिंह मौजूद रहे । अजय , एक आईआरएस अधिकारी हैं और उन्होंने शौक से ये फिल्म बनाई थी । उन्हें देखने में और सुनने बचपन से ही परेशानी होती है लेकिन वो रियल लाइफ में एक इनकम टैक्स कमिश्नर हैं ।

दूसरे दिन शाम में समापन समारोह हुआ जिसमें कई फिल्म पुरस्कार दिए गए और टीम के सदस्यों और सहयोगियों को सम्मानित किया गया ।

वालंटियर कई संस्थानों से आए अपनी सहभागिता दीं। जिनमें , रिबेल , एनसीसी कंप्यूटर्स , विवेकानंद , LNJPIT आदि का नाम सबसे आगे है ।

मौके पर
पशुपति नाथ अरुण , रूपेश नंदन , आदित्य गुप्ता , अतुल कुमार , अभिजीत सिन्हा , डा अनिल कुमार , अमितेश रंजन , डॉ पार्थ सारथी गौतम, विकास सिंह , अजितेश श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, निगम कंसल , Rj रजत,

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More