वाराणसी:पूर्व मंत्री नीलकंठ तिवारी ने स्वच्छता कार्यक्रम की अगुवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी

Rakesh Gupta

रंजीत कुमार सिंह/वाराणसी।

दक्षिणी विधानसभा में प्रधानमंत्री मोदी के 74वें जन्म दिवस के पावन उपलक्ष्य में 17 सितंबर के पूर्व 5 जुलाई से 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वाराणसी शहर दक्षिणी के क्षेत्रीय विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।

 

वार्ड प्रवास की श्रृंखला के 66वें दिन रविवार को यह कार्यक्रम कालभैरव वार्ड में चलाया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गोलघर पर एकत्रीकरण के बाद विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के साथ वार्ड का भ्रमण एवं स्वच्छता प्रारंभ हुआ। गोलघर से ग्वाल दास साहू लेन, सिद्ध माता गली आदि क्षेत्रों में भ्रमण एवं स्वच्छता किया गया। गोलघर पर योजनाबद्ध तरीके से शाही नाले की डिशिल्टिंग कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। स्वच्छता के बाद मालवीय मार्केट स्थित नेहरू पार्क में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।

 

तत्पश्चात मैदागिन के गोलघर स्थित चाय की दुकान पर चौपाल लगाकर पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों ने नीचीबाग यूरिनल के गंदगी के संबंध में शिकायत की एवं आधुनिक शौचालय बनाने का सुझाव दिया। जिस पर उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर दो मंजिला आधुनिक शौचालय बनाए जाने के साथ ही उसमें भूतल पर कम से कम 15 यूरिनल पॉइंट एवं प्रथम तल पर शौचालय की व्यवस्था कराए जाने हेतु कहा है।जिससे यात्रियों एवं क्षेत्र के दुकानदारों को लाभ मिल सके। चौपाल के बाद पार्टी की सदस्यता घूमकर कराया गया। जिसमे पान के दुकानदार, ई-रिक्शा वाले एवं घर-घर संपर्क कर सदस्य बनाए गए।

 

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, मनोज यादव, रोशन गुजराती, पूर्व पार्षद राजेंद्र मिश्रा, साहब लाल सेठ, प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रियांशु तिवारी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

Share This Article