बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा ।
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी छपरा नगर परिषद की एक आम सभा एवम जुलूस पार्टी के प्रस्तावित 8 जून को सत्याग्र एवम जेल भरो अभियान को सफल बनाने के लिए भगवान बाजार मठिया टोला में ले किया गया।
पद यात्रा के दौरान मठिया मुहल्ले में रहने वाले श्रमिको ने पानी, बिजली , शिक्षा, सड़क निर्माण की समस्यायो से नेताओ को आवगत कराया ।
साथ ही भगवान बाजार से धर्मनाथजी के मंदिर तक जाने वाली सड़क पर जलजमाओ की समस्या भी सामने आई जिसे हल करने की मांग स्थानीय प्रशासन से किया गया।
बैठक को मुख्य रूप से संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि मोदी सरकार जनहित के तमाम मोर्चे पर विफल है। संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सांप्रदायिक उन्माद का बाजार गर्म है।नौजवान किसान मजदूर आत्महत्या कर रहे हैं। अतः मोदी हटाओ के लिए 8 जून को सत्याग्रह को सफल बनाएं।
बैठक में रामबाबू सिंह, सुरेश वर्मा,रमेश ठाकुर, जवाहिर मिश्रा, भदई राम,चूल्हन प्रसाद सिंह आदि ने भाग लिया।