फोटो कैप्शन- चाइल्ड वेल्थ केयर को सुपुर्द करती एसआई रूपा कुमारी
वरीय संवाददाता अंकित सिंह।
बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: जिले के भरगामा प्रखंड के खजूरी एनएच 327 ई पुल के पास एक भटकी हुई लड़की को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से भरगामा पुलिस को सुपुर्द किया गया। बताते चलें कि खजूरी एनएच 327 ई मुख्य मार्ग के पुल के पास एक 16 वर्षीय लड़की को स्थानीय ग्रामीणों ने भटकते हुए देखा।
लड़की से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम खुशी कुमारी घर लुधियाना बताई। जिस पर स्थानीय समाजसेवी अजय कुमार अमरेंद्र ने पत्रकार व पुलिस को सूचना दिया। पुल पर पत्रकारों ने लड़की से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की जिस पर लड़की ने बताई मैं भटकते हुए इस जगह पर पहुंच गई।
मैं लुधियाना स्टेशन पर भीख मांगने की काम करती हूं। और मैं ट्रेन खुलने के कारण यहां तक पहुंच गई। स्थानीय समाजसेवी अजय कुमार अमरेंद्र ने बताया लड़की डरी सहमी सी लग रही है और बार-बार अपने घर जाने की जिद पकड़ रही है। इसीलिए पत्रकार एवं पुलिस को सूचना दी गई
जिस पर त्वरित हीं भरगामा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के निर्देश पर एसआई रूपा कुमारी व महिला सशस्त्र बल के साथ खजूरी पुल के पास पहुंचकर लड़की को अपने कब्जे में लिया गया। एवं आवश्यक पूछताछ के बाद एसआई रूपा कुमारी के द्वारा चाइल्ड वेल्थ केयर कटिहार को सुपुर्द कर दिया। जहां से लड़की को उसके घर लुधियाना भेजा गया।