बिहार के युवा विपरित परिस्थितियों में भी बढ़ रहे हैं आगे: आईजी जेपी सिंह
41 वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर तकनीकी पदाधिकारी और खिलाड़ियों को किया सम्मानित
छपरा:ग्रामीण क्षेत्रों में खेल और पढ़ाई की घोर असुविधा के बावजूद लड़के-लड़कियां आगे बढ़ रहे हैं। मुझे बदलते हुए इस बिहार को देखकर बहुत प्रसन्न्ता होती है। उक्त बातें हिमाचल प्रदेश, शिमला के आईजी जय प्रकाश सिंह ने कहीं। श्री सिंह 41 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बाद तकनीकी पदाधिकारियों और खिलाडियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। सारण जिला एथलेटिक्स संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह के प्रभुनाथ नगर अवस्थित आवासीय परिसर में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि फौज और पुलिस में अफसर रहने के कारण मैं बहुत अच्छा वक्ता नहीं। परंतु युवाओं की उपलब्धी, जोश, जज्बे और हौसले को देख चुप नहीं रह पाता।
उन्होंने कहा कि गांव और देहात के बच्चे बिना उचित सुविधा और सहयोग के खेल में इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें इसे आगे बढ़ाते हुए हरियाणा और मणिपुर जैसा माहौल बनाना होगा। हमारे खिलाड़ी जितना आगे बढ़ेंगे उतनी ही कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना होगा। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि उच्च स्तर की कोचिंग, आर्थिक सहयोग, उचित माहौल और मनोबल बढ़ाने का कार्य करें।
उन्होंने कहा कि लड़कियां भी खेल में काफी संख्या में आगे बढ़ रही हैं। यह शुभ संकेत है। बेटियां भी घर की चराग हैं। उनके किसी विधा में दक्ष होने से परिवार ही नहीं समाज में भी माहौल बनता है। खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि “विपरित परिस्थितियों में बहुत लोग टूट जाते हैं, लेकिन जो टूटते नहीं उनसे रेकॉर्ड टूट जाते हैं”।
उन्होंने ने इस मौके पर लगभग 90 खिलाड़ियों और 40 से अधिक तकनीकी पदाधिकारियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया. प्रारम्भ में कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शॉल और पुष्प माला से सम्मानित किया। जबकि नगरा प्रमुख योगेन्द्र चौरसिया, रिविलगंज प्रमुख गुड्डू सिंह, इसुआपुर पूर्व प्रमुख अभय सिंह, नगर पंचायत मढ़ौरा के पूर्व उपाध्यक्ष अमर सिंह, नगर पंचायत रिविलगंज के पूर्व उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह, एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र सिंह, कार्यकारी सचिव निलाभ गुंजन राका, स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स क्लब अमनौर के अध्यक्ष नवीन पूरी, सचिव बृजकिशोर सिंह, कोच चंदन सिंह, कमलजीत, विहिप के अजय कुमार सिंह, डॉ राजेश डाबर, तकनीकी पदाधिकारी राजकिशोर तिवारी, मुकेश कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, किशोर कुणाल, पंकज चौहान, रंजना कुमारी, वीणा कुमारी, कुमार कौशलेंद्र, बंटी प्रसाद, विनय पंडित, गौरी शंकर, प्रमोद कुमार, रूप नारायण, अखिलेश्वर मिश्रा, दिनेश प्रसाद, पप्पू सिंह, निशांत कुमार, राहुल कुमार, विपिन गुप्ता, रोहित यादव आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन अनिरुद्ध सिंह ने किया।
Comments are closed.