सिवान: बस और ऑटो की टक्कर में एक सवारी की मौत, चार घायल।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: पचरूखी थाना क्षेत्र के पड़ौली गांव के समिप सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर वातायन स्कुल के पास मंगलवार के अहले सुबह तेज रफ्तार बस की टक्कर से ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।हालांकि कि घटना के बाद बस चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।

 

घटना के सम्बंध मे बताया जाता है कि
मंगलवार की अहले सुबह करीब 6 बजे बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरदोबाड़ा गांव निवासी मुन्ना साह,आयुष कुमार,श्री भगवान साह ऑटो में सवार होकर महेन्द्रनाथ मंदिर से पुजा कर लौट रहे थें। जैसे ही ऑटो पड़ौली गांव के वातायन स्कूल के पास पहुंचा तो सीवान की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो में सवार
दिपक यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

- Sponsored Ads-

 

इसके अलावा
उसी गांव के निवासी मुन्ना साह,आयुष कुमार,
दीनानाथ भगत समेत चार लोग घायल हो गया। घटना कि सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच गयें जिसको देख मृतक के परिजनों भड़क गयें पुलिस ने काफी समझाने के बाद शांत हुयें। वहीं हादसे के बाद बस चालक गाड़ी लेकर भाग गया।

मृतक दिपक यादव
के मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार को महेन्द्रथान मंदिर मे पुजा करने के लिए गया था, वहां से लौटते समय में वह हादसे का शिकार हो गए। जिससे दीपक की जान चली गई। थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article