सारण: काली देवी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठान के साथ अखण्ड अष्टयाम को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: काली देवी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठान के साथ अखण्ड अष्टयाम को लेकर निकाली गई भब्य कलश यात्रा

 

अमनौर

- Sponsored Ads-

प्रखण्ड के अमनौर हरनारायण पंचायत के बाइपास स्थित जोरा जगदम्बा काली मंदिर के जीर्णोद्धार प्राण प्रतिष्ठान के साथ अखण्ड अष्टयाम को लेकर बुधवार को भब्य कलश यात्रा निकाली गई।गाजे बाजे के साथ 

विभिन्न परिधानों में सुसज्जित महिलाओ पुरुषो ने कलश लिए मन्दिर से निकले।हाथो में बड़े बड़े पताखा लिए जय माता दी ,जय माता दी, हर हर महादेव, हर महादेव का जय जय घोष करते चल रहे थे।पांच सौ से अधिक कलश लिए हुए थे ।अमनौर बाजार होते हुए मंगलबजार होकर पुरवारी पोखरा पहुँचे।जहाँ आचार्य दुर्गा तिवारी ने अपने मंत्रोउच्चारन से जलभरी की रश्म करवाया।लौटने के पश्चात पूजा अनुष्ठान के साथ मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठान सम्पन्न हुआ फिर हरे राम हरे कृष्ण के हरि कीर्तन के साथ 24 घण्टा का अखण्ड अष्टयाम प्रारम्भ हुआ।मन्दिर के पूजा अनुष्ठान से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।लोगो के आस्था है कि इस मंदिर में पूजा अर्चना से हर मुराद पूरी होती है।लोग दूर दूर से पूजा अर्चना को आते है।इस मौके पर बिजय शर्मा पूर्व वार्ड सदस्य अमरनाथ ठाकुर मेघनाथ प्रसाद राजीव सिंह पिंटू सिंह राजन शर्मा जितेंद्र सिंह कामेश्वर सिंह रवि रंजन रवि समेत सैकड़ो भक्त शामिल थे।

- Sponsored Ads-

Share This Article