सारण: अखंड अष्टयाम के लिए महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा Saran: Women took out Kalash Yatra for Akhand Ashtyam

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: अखंड अष्टयाम के लिए महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

 

मढौरा ग्रामीण

- Sponsored Ads-

स्थानीय मिर्जापुर ताल पुरैना में हनुमान मंदिर निर्माण हेतु कराए गए भूमि पूजन के मौके पर शुक्रवार को अखंड अष्टयाम के लिए दर्जनों महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली । इस कलश यात्रा में शामिल सभी महिलाएं पीला वस्त्र धारण किए हुए थी। यह कलश यात्रा मिर्जापुर ताल पुरैना से मिर्जापुर अमृत सरोवर तक गई। जहां सभी कलशो में पवित्र जल भरने के बाद यह यात्रा निर्धारित स्थल पर पहुंची। जहा सभी कलशो को स्थापित कर आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अखंड अष्टयाम का शुभारंभ किया गया। इस कलश यात्रा में मुखिया रविता देवी, कमलेश प्रसाद, अजीत कुमार, रविरंजन कुमार, अमित कुमार, निकी कुमार, जितेंद्र प्रसाद, रविन्द्र प्रसाद, छ्ठी लाल महतो, मनोज शर्मा, टिंकू द्विवेदी, मनोज प्रसाद, रमेश प्रसाद आदि सक्रिय रूप से शामिल थे। 

,,,,,,,,,,,,

- Sponsored Ads-

Share This Article