भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव। सोमवार को नगर पंचायत अकबरनगर के वार्ड संख्या 04 के श्यामसुंदर तांती के पुत्र दिलीप तांती (41वर्ष) का गुजरात के वापी में जहरीली गैस रिसाव के कारण मौत हो गई थी । आज मृतक के परिवार से बाल श्रमिक आयोग बिहार सरकार के अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने मिलकर दुख प्रकट किया एवं मृतक के परिवार को भरोसा दिलाया कि श्रम संसाधन विभाग से और प्रवासी मृतक मजदूर योजना के अंतर्गत 02 लाख रुपया मुआवजा दिलाया जाएगा। डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि मृतक दिलीप तांती जो पिछले 6-7 वर्ष से सरना लिमिटेड सरनाटु में जी.आर . डी.सी. में हेल्पर पद पर कार्यरत थें।
पूरे बिहार में अगर कहीं भी श्रमिक की दुर्घटना या किसी प्रकार से अकस्मात मृत्यु होती है तो मृतक के परिवार आपस में किसी प्रकार का समझौता न करें और श्रम संसाधन विभाग से संपर्क कर उचित मुआवजा का लाभ लें।मृतक दिलीप तांती अपने पीछे 03 पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गया है! वही अकबरनगर में वृद्ध पिता और भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल है उनकी पत्नी रह-रह कर बेहोश हो रही है।