सारण: मशरक में समर कैंप के लिए 107 केंद्र बने पर सिर्फ 49 केंद्र ही शुरू

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:   छपरा।
मशरक प्रखंड के 50 मध्य विद्यालय में कुल 107 केंद्र समर कैंप के लिए बनाए गए है। जहा मध्य विद्यालय के कक्षा 6 एवम 7 के चयनित कुल 1543 बच्चो को पढ़ाया जाना था ।

 

किंतु समर कैंप के दूसरे दिन मंगलवार तक मशरक प्रखंड में महज 49 समर कैंप केंद्र चालू हुआ है। जिसमे लगभग 700 बच्चे समर कैंप से लाभ ले रहे है । जबकि चयनित अन्य बच्चे 58 केंद्र शुरू होने का इंतजार कर रहे है। हालांकि दूसरे दिन भी सुबह 7 बजे से 9 बजे तक चलने वाले समर कैंप का जायजा किसी स्तर के अधिकारी द्वारा नही ली गई ।

- Sponsored Ads-

 

जीविका एरिया कोऑर्डिनेटर से पूछे जाने पर बताया गया कि बुधवार से नियमित अनुश्रवण होगा सूची तैयार कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेज दिया गया है।

 

जानकारी हो कि इन केंद्रों पर बच्चो को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक हिंदी (भाषा) एवम गणित विषय की तैयारी कराई जाएगी। शुक्रवार को सिर्फ 12 केंद्र पर स्थानीय तालिमी मरकज टोला सेवक ने अपने अपने केंद्र पर चयनित बच्चो को पढ़ाना शुरू किया। जबकि महज 37 केंद्र पर सोमवार से जीविक से जुड़े स्वयं सेवक पढ़ा रहे है ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article