पटना: संरक्षा पुरस्कार” से पुरस्कृत किये गए 11उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /पटना डेस्क:  मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर द्वारा संरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले,रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में, दानापुर मंडल के अलग-अलग हिस्सों में माह जनवरी – 2023 में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा हेतु, उत्कृष्ट कार्य में योगदान देने वाले, कुल ग्यारह(11) रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

जिसमें अभियंत्रण विभाग के आठ (8) कर्मी , कैरेज एंड वैगन एक (1) एवं परिचालन विभाग के एक (1) एवं रेल सुरक्षा बल के एक (1) कर्मी
शामिल हुए l

- Sponsored Ads-

इन रेलकर्मियों के द्वारा रेल फ्रैक्चर, ब्रेक बाईन्डिंग, हैंगिंग पार्ट्स इत्यादि को समय रहते देखा गया, जिससे की होने वाली संभावित दुर्घटना को टाला जा सका। वही आरपीएफ जवान को पुरस्कृत किया गया इनके द्वारा क्यूल स्टेशन पर टी एक्स आर स्टाफ की जान बचाई गई, जो कि ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया था।

 

मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने, पुरस्कृत हुए रेलकर्मियों की सजगता एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article