अररिया: कोसी-मेची नदी जोड़ परियोजना के लिए 11 हजार 500 करोड़ रुपए आवंटित,जिलावासियों में खुशी की लहर

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

फोटो कैप्शन: सांसद से मुलाकात कर आभार जताते पूर्व प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेन्दु उर्फ विजय यादव.

 बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: भरगामा/अररिया।

- Sponsored Ads-

अररिया जिले को कोसी के कोप से बचाने का प्रयास रंग लाई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को पेश बजट में कोसी-मेची नदी जोड़ परियोजना के लिए 11 हजार 500 करोड़ रुपये देने की घोषणा की. पिछले कई वर्षों से कोसी-मेची नदी जोड़ परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए सांसद प्रदीप कुमार सिंह प्रयासरत रहे हैं. उन्होंने एनडीए सरकार के गठन के तुरंत बाद पीएम से मिलकर आग्रह किया था. अब काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है.

 

केंद्रीय बजट में कोसी-मेची नदी जोड़ योजना के लिए राशि देने की घोषणा के बाद भरगामा प्रखंड के पूर्व प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेन्दु उर्फ विजय यादव ने अररिया लोकसभा के सांसद प्रदीप कुमार सिंह से मुलाकात कर आभार जताया है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिहार के करोड़ों लोगों का विशेष ध्यान रख रहे हैं. देश और बिहार की आम जनता के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वक्त कार्य कर रहे हैं. बजट में आम लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. साथ हीं बिहार को विकसित राज्य बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है. श्री यादव ने कहा कि इस चिरप्रतीक्षित,अविस्मरणीय और अभूतपूर्व काम से सांसद प्रदीप कुमार सिंह लंबी लकीर खींच दिए हैं.

 

इस सराहनीय कदम से अररिया,पूर्णिया,किशनगंज और कटिहार जिले को बाढ़ की विभीषिका से मुक्ति मिलेगी हीं,सिंचाई की दिशा में भी अभूतपूर्व कार्य होगा. कब से सुनता रहा हूं,कि बाढ़ का स्थाई समाधान तब तक संभव नहीं है,जबतक कि नेपाल से बहने वाली छोटी बड़ी नदियों को जोड़ा नहीं जाए. महानन्दा बेसिन की भी चर्चा याद आ रही है. सब दिन यह राजनीतिक और चुनावी मुद्दा बनकर रह गया था. लेकिन,सांसद महोदय के संघर्ष और सतत् प्रयास का परिणाम सफल,सुखद,सार्थक और जनकल्याणकारी हुआ है.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article