सारण: निशुल्क स्वस्थ्य शिविर में 125 लोगों का जांच कर, दिया गया दवा 

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा शहर के सुप्रसिद्ध फिजिशियन छाती,पेट, मधुमेह,नस रोग विशेषज्ञ डॉ ओंकार नाथ (एम. डी.) द्वारा जिले के हाथीसार पंचायत के पड़री गांव के वार्ड नंबर 8 में महावीर स्थान पर निशुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया।  जिसमे पड़री ,नरहरपुर, महमदपुर, पिठौरी, रामपुर और आसपास के 125 गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों की स्वास्थ्य जांच ,ब्लड शुगर जांच, हीमोग्लोबिन ,यूरिक एसिड जांच, न्यूरोपैथी (नस रोग) का जांच किया गया और दावा वितरण किया गया । डॉ. ओंकार नाथ ने बताया की ज्यादातर दर्द पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, मधुमेह , हाई बी पी के मरीज मिले जिन्हे चिकित्सीय सलाह के साथ निःशुल्क दावा और खानपान ,परहेज, मेडिटेशन के बारे में बताया गया। और बहुत ज्यादा मरीज नस रोग मिले जो दर्द से परेशान, चलने फिरने में अशमर्थ थे उन्हें भी निःशुल्क दवा के साथ ब्याम, योगा, खानपान में दूध का सेवन अनिवार्य बताया गया। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में संतोष,अमित,अनूप, चंदन, 

ऋषिकेश,आदित्य,रंजन, विकास चौरसिया,अरविंद राय, प्रवीण सिंह, संजय सिंह(सरपंच), बजेंद्र प्रसाद(पूर्व बीडीसी),मनु एवम अन्य स्थानीय लोगो का सराहनीय सहयोग रहा ।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article