अजमेर: पुष्कर मेले में आया 1300 किलो का भैंसा हुआ बेक़ाबू

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

* विघुत पोल से बांध कर भैंसें को किया क़ाबू

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति पुष्कर मेले आया भारी भरकम भैंसा बिदक गया। गाड़ी से उतरते वक्त आसपास अन्य पशुओं को देखकर बेकाबू हो गया। यहां बंधे घोड़ों को अपनी चपेट में ले लिया। घोड़ों को टक्कर मारी और उछाल-उछाल कर फेंका।

- Sponsored Ads-

बताया गया कि बड़ी मुश्किल से भैंसे के मालिक ने उसे काबू किया। भैंसे का मालिक अपने सहयोगियों के साथ उसे काबू करने के लिए पीछे-पीछे दौड़ता रहा। जो करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद इस पर काबू किया जा सका। इसके बाद मेले में आए पशुपालकों ने राहत की सांस ली। लेकिन अभी भी मेला क्षेत्र में पशुपालकों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है ।

 

भैंसे का वजन क़रीब 1300 किलो बताया गया है । पशुपालक विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ नवीन परिहार के अनुसार भैंसा नवीन जगह आने व मेला मैदान क्षेत्र में जगह जगह ज़्यादा अन्य पशुओं के कारण ही भैंसा बिगड़ गया । बाद में मालिक ने बेक़ाबू भैंसे को पकड़कर विघटित पोल से बांधा है । जबकि यह पुष्कर मेले का पर्यटकों को का आकर्षण केन्द्र भी बना हुआ है ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article