मुंगेर: राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 14 बेंच गठित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव मुंगेर डेस्क: मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट

आगामी 13 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के संचालन को लेकर 14 बेंचों का गठन हुआ है। बैंकिंग वाद, बीमा वाद,वन, सुलहनीय आपराधिक एवं दीवानी वाद, राजस्व वाद, सेवा संबंधित मामले, पेंशन, वैवाहिक वाद,मोटर दुर्घटना,विद्युत, पानी विपत्र से संबंधित वाद दो पक्षों की आपसी सहमति से उक्त बेंचों पर निष्पादित होगा।

- Sponsored Ads-

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुक्तेश्वर मनोहर ने गुरूवार को बताया कि पहले बेंच में प्रधान न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा सुहनीय परिवारिक एवं वैवाहिक वाद से संबंधित मामलों का निष्पादन करेंगे। बेंच दो में एडीजे प्रथम अविनाश कुमार द्वितीय सभी अपर जिला न्यायाधीशों के न्यायालय से संबंधित दावा एवं बीमावाद ट्रफिक चालान मोटरयान, एमभीआई राजस्व सुलहनिया आपराधिक, दूरसंचार वाद एवं विवाद पूर्व वाद जो अन्य पीठ में न हो से संबंधित मामलों का निपटारा होगा। बेंच तीन में ए डीजे चतुर्थ खुशबू श्रीवास्तव एसीजेएम प्रथम के न्यायालय के सुलहनीय अपराधी एवं दीवानी मुंगेर जमुई सेंट्रल कॉपरेटिव बैक संबधित मामलों को देखेंगे।बेंच चार में एडीजे पंचम धीरज कुमार मिश्रा एसीजेएम तृतीय एवं चतुर्थ के न्यायालयों के सुलहनीय आपराधिक एवं दीवानी वाद एवं यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के मामलों का निष्पादन करेंगे।

 

बेंच संख्या पांच में पीठासीन पदाधिकारी एसीजेएम लाल बिहारी पासवान स्वयं के न्यायालय के सुलहनीय आपराधिक एवं दीवानीवाद से संबंधित मामलों का निष्पादन करेंगे। इसी प्रकार छह में एसीजेएम द्वितीय श्री कुमार पंकज सात में मुंसिफ द्वितीय ब्रज किशोर चौधरी, आठ में जेएम प्रथम कविता अग्रहरी, नौ में प्रज्ञा मानस पैनल अधिवक्ता राघे लाल मिश्रा, दस में जेएम प्रथम रत्नेश कुमार द्विवेदी, ग्यारह में वर्तिका, बारह में निष्ठा तेरह में अनन्या पैनल अधिवक्ता शिव शंकर वनर्जी चौदह में जेएम द्वितीय शक्तिमान भारती दो पक्षों की आपसी सहमति से मामलों को सुलझाएंगे।

 

- Sponsored Ads-

Share This Article