राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामालों के 1455 वादों की सुनवाई 1276 वादो का हुआ निपटारा ,
राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामालों के 1455 वादों की सुनवाई 1276 वादो का हुआ निपटारा ,
मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्टए
Munger: डी आर भवन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ कार्यक्रम का उद् घाटन जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आलोक गुप्ता,जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अमित रंजन उपाध्याय,जिला एव अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय रूम्पा कुमारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आदिति गुप्ता पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम कुमार पंकज अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय आकांक्षा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ कुमारी विजिया शांति, अनुमंडल न्यायीक दंडअधिकारी संगीता कुमारी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुऎ रूम्पा कुमारीने बताया की आप लोगों ने कीमती समय निकला है सहयोग के साथ परिणाम बेहतर हो इसकी शुभकामना करते हैं. लाभ प्राप्त कर लोग घर वापस जाए. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने जानकारी दिया की राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर विभिन्न विभागों के 5768 और न्यायालय से मिले 10632 नोटिसो का तामिला हुआ. जिला जज ने बताया की राष्ट्रीय लोक अदालत में छोटे-छोटे मामालों का निष्पादन होता है /
इससे आपस में सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण होता है. उन्होंने जानकारी दिया की राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बार काउंसिल के मेंबर, प्रशासन, न्यायिक पदाधिकारियों की टीम ग्राउंड लेवल पर लगातर कार्यरत रही ताकी राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन अधिक से अधिक मामालों का निपटारा हो.राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामालों के 1455 वादों की सुनवाई 1276 वादो का निष्पादन हुआ जिसमे कुल चार कडोर तिरपन लाख पच्चास हजार नौ सौ दो रूपए का समझौता हुआ. कार्यक्रम का संचालन विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार ने किया उन्होंने विभिन्न दस पीठो की जानकारी दिया. यीठ संख्या दो मे 17 जीआर 3 खनन, पीठ तीन मे 46 जीआर, पीठ पांच मे 19 जीआर पीठ छह मे 9 जीआर, पीठ सात एसडीजेएम संगीता कुमारी ने 8 जीआर,जेएम प्रथम वर्तिका के पीठ मे 35 जीआर, जेएम प्रथम अनन्या, अधिवक्ता शिवशंकर बनर्जी के पीठ मे 35, शक्तिमान के पीठ मे 28 जी आर का निपटारा दो पक्ष की आपसी सहमति से हुआ. इस अवसर पर विधिज्ञ संघ के महासचिव रानी कुमारी अधिवक्ता शिवशंकर बनर्जी पीएलवी निरंजन कुमार मो. जिलानी मनीष कुमार रंजू कुमारी विधुत विभाग के पदाधिकारी पंकज कुमार, सौकत अली जौहर, दिलीप कुमाा, अजय सिंह आदि लोग मौजूद थे.एडीआर भवन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ ,
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आलोक गुप्ता,जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अमित रंजन उपाध्याय,जिला एव अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय रूम्पा कुमारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आदिति गुप्ता पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम कुमार पंकज अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय आकांक्षा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ कुमारी विजिया शांति, अनुमंडल न्यायीक दंडअधिकारी संगीता कुमारी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुऎ रूम्पा कुमारीने बताया की आप लोगों ने कीमती समय निकला है सहयोग के साथ परिणाम बेहतर हो इसकी शुभकामना करते हैं. लाभ प्राप्त कर लोग घर वापस जाए. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने जानकारी दिया की राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर विभिन्न विभागों के 5768 और न्यायालय से मिले 10632 नोटिसो का तामिला हुआ.
जिला जज ने बताया की राष्ट्रीय लोक अदालत में छोटे-छोटे मामालों का निष्पादन होता है इससे आपस में सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण होता है. उन्होंने जानकारी दिया की राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बार काउंसिल के मेंबर, प्रशासन, न्यायिक पदाधिकारियों की टीम ग्राउंड लेवल पर लगातर कार्यरत रही ताकी राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन अधिक से अधिक मामालों का निपटारा हो.राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामालों के 1455 वादों की सुनवाई 1276 वादो का निष्पादन हुआ जिसमे कुल चार कडोर तिरपन लाख पच्चास हजार नौ सौ दो रूपए का समझौता हुआ. कार्यक्रम का संचालन विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार ने किया उन्होंने विभिन्न दस पीठो की जानकारी दिया. यीठ संख्या दो मे 17 जीआर 3 खनन, पीठ तीन मे 46 जीआर, पीठ पांच मे 19 जीआर पीठ छह मे 9 जीआर, पीठ सात एसडीजेएम संगीता कुमारी ने 8 जीआर,जेएम प्रथम वर्तिका के पीठ मे 35 जीआर, जेएम प्रथम अनन्या, अधिवक्ता शिवशंकर बनर्जी के पीठ मे 35, शक्तिमान के पीठ मे 28 जी आर का निपटारा दो पक्ष की आपसी सहमति से हुआ. इस अवसर पर विधिज्ञ संघ के महासचिव रानी कुमारी अधिवक्ता शिवशंकर बनर्जी पीएलवी निरंजन कुमार मो. जिलानी मनीष कुमार रंजू कुमारी विधुत विभाग के पदाधिकारी पंकज कुमार, सौकत अली जौहर, दिलीप कुमाा, अजय सिंह आदि लोग मौजूद थे.