बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा सदर : स्वामी विवेकानंद संघ कोहबरवा आर्य नगर के प्रांगण में 17वीं वार्षिक प्रतियोगिता रविवार के दिन संपन्न हो गई ।
बताते चले की स्वामी विवेकानंद संघ को कोहबरवां के द्वारा यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है जिसमें क्षेत्र के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को आजमाने के लिए इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में निबंध, सामान्य ज्ञान, वर्ड मीनिंग, जीकेजीएस, ड्राइंग, ट्रांसलेशन, स्पीच इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूल, कोचिंग संस्थान के छात्र भाग लेते हैं ।
इस बार 400 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था।अंत मे सभी प्रतिभागियों को भोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से संघ के सचिव अजित कुमार, उप सचिव विशाल कुमार,उपाध्यक्ष ऋषिकेश पांडेय,कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, सहयोगी राधा कृष्ण, किरण देवी, जीतू, अभिषेक, मनी, प्रियंका, मनीषा संजय पांडेय, बबलू कुमार अन्य उपस्थित थे।