सीवान राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित टीवीटी अवार्ड 2024 के लिए चयनित हुए जिले के 25 शिक्षक

Arvind Pathak
- Sponsored Ads-

सीवान :बिहार के प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह टीबीटी अवार्ड 2024 के लिए जिले के पच्चीस शिक्षकों का चयन किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान बिहार के उन सरकारी शिक्षकों को प्रदान किया जाता है जो विद्यालय अवधि के बाद भी लगातार नवाचारी ऑनलाइन शिक्षण देने का काम करते हैं। अत्यंत कठिन प्रक्रियाओं से गुजरते हुए प्रतियोगी माहौल में इन शिक्षकों का चयन किया जाता है इसी कड़ी में सीवान जिले से पच्चीस शिक्षकों का चयन होना पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।

 

इन शिक्षकों में पचरुखी से नव शिक्षक सामिल है जिनमे सुनीता कुमारी,मनीष कुमार ,श्रीकांत , रहबार राजा,संतोष प्रजापति,सोनम मलिक, रेणु कुमारी,संगीता सिंह, नंदा पांडेय,जिन्होंने प्रखड का ही नही बल्कि पूरे जिला का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है जिससे जिले के साथ प्रखण्ड के शिक्षकों में काफी उत्साह का माहौल है इन्हें विद्यालय स्तर पर भी इस अवार्ड की प्राप्ति हेतु सम्मानित किया जाएगा। टीबीटी अवार्ड 2024 इस बार15 सितंबर को पटना लॉ कॉलेज के प्रेक्षालय में आयोजित किया जा रहा है|

- Sponsored Ads-

 

जिसमें जिले के चयनित शिक्षक भाग लेंगे l सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के ऑनलाइन शिक्षण का विभिन्न ऑनलाइन मंचों के द्वारा शिक्षक गतिविधियों से लाभान्वित करते हैं। टीबीटी अवार्ड 2024 में इन शिक्षकों का शामिल होना पूरे जिले के लिए गर्व की बात मानी जा रही है।

- Sponsored Ads-

Share This Article